दुर्गा पूजा को लेकर 11 हजार अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, पुलिस मुख्यालय ने की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी


रांची (RANCHI) पुलिस मुख्यालय ने सभी 24 जिलों के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. सभी जिलों को क़रीब 11हज़ार अतिरिक्त पुलिस प्रदान किए गए हैं. राज्य के सभी जिलों में 5,866 लाठी बल व 4,975 होमगार्ड प्रदान किए गए हैं. रांची जिला में सबसे अधिक पुलिस प्रदान किए गए हैं. रांची में RAP, एक टीम टियर गैस, एक टीम बीडीएस और लाठी बल और होमगॉर्ड जवानों की तैनाती की गई है. इसके आलावा हजारीबाग, गिरीडीह, और जमशेदपुर व गिरीडीह में भी एक एक कम्पनी रैप, बीडीडीएस, टियर गैस की टीम प्रदान की गई है. सभी रेंज डीआईजी को 100-100 अतिरिक्त पुलिस बल प्रदान किए गए हैं. ये सभी जवान रिजर्व में रहेंगे. पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कर दिया है.
जिलों के एसपी को दीया गया निर्देश
जिलों के एसपी को निर्देश दिया गया है कि विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से विशेष रूप से निगरानी रखने का काम करेंगे. ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे. स्पेशल ब्रांच की ओर से संवेदनशील स्थानों के संबंध में जिला पुलिस को जानकारी उपलब्ध कराई गई है, जहां विशेष रूप से सुरक्षा के दृष्टिकोण से निगरानी रखने के लिए कहा गया है.
4+