सरकारी नौकरी पाने वाले इच्छुक हो जाएं सर्तक !
.jpg)
.jpg)
देवघर (DEOGHAR): बेरोजगारी का आलम यह है कि देवघर में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी किया जा रहा है. एक गैंग समाहरणालय में चपरासी की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा है. मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद खुद उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर और नोटिस के माध्यम से लोगों को सावधान रहने की अपील की है.
युवा आसानी से बन रहे ठगी का शिकार
विज्ञप्ति में उपायुक्त ने जानकारी दी कि कुछ असामाजिक तत्वों और ठग उपायुक्त कार्यालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही इसे फोन और मैसेज कर प्रसारित कर नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे की मांग की जा रही है. ऐसे में आम जनमानस को सूचित किया जाता है कि ऐसे कोई मैसेज या फोन कॉल आने पर इसकी जानकारी अपने नजदीकी थाने या उपायुक्त कार्यालय में देने की अपील उपायुक्त द्वारा की गई है. उपायुक्त ने जानकारी दी कि वर्तमान समय में सरकारी नौकरी पाने की चाहत में इक्छुक व्यक्ति आसानी से ठगी के शिकार हो रहे हैं. स्थिति यह है कि शातिर ठग आपके मोबाइल पर मैसेज भेज कर नौकरी दिलाने की बात करते हैं, जिसके बाद वो नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे की मांग करते हैं और नौकरी पाने के लालच में लोग बिना जांच के ही ऐसे ठगों के जाल में फंस कर अपनी जमा पूंजी गंवा देते हैं. ऐसे में आवश्यक है कि पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ ऐसे ठगों से खुद बचे और दूसरों को भी जागरूक करें,ताकि नौकरी आदि दिलाने के नाम पर कोई किसी को ठग न सकें.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+