कर्नल बी.के सिंह ने सैकड़ो समर्थकों के साथ थामा भाजपा का दामन, दीपक प्रकाश ने जमकर साधा सरकार पर निशाना

रांची(RANCHI): झारखंड में 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में सभी पार्टियां जुट गई है. इसी कड़ी में भाजपा अपने संगठन को मजबूत करने में लगी है. इसी कड़ी में शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में कर्नल बी के सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इसके अलावा हरीश तिवारी कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए. इस दौरान उनका स्वागत प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने किया. आज सैकड़ो लोगों ने भाजपा का दामन थामा है.
हमारी जिंदगी जनता के लिए : दीपक प्रकाश
प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि देश की सेवा करने वालों ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया है. पहले सरहद में सेवा देकर देश की रक्षा बाहरी दुश्मन से कर रहे थे. अब देश वासियों की रक्षा करेंगे. भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है. भाजपा का जन्म ही जनता और देश की सेवा के लिए हुआ है. हम दूसरे पार्टी के जैसा काम नहीं करते. सभी पार्टी में परिवारवाद है. जैसे दादा बेटा पोता सभी संगठन के शीर्ष पर रहते है. ऐसी ही झारखंड मुक्ति मोर्चा का हाल है. पहले शिबू सोरेन अब उनके बेटे गद्दी संभाल रहे है. हमारे पार्टी के नेता अपने लिए ज़िंदगी नहीं जीते है. हम जनता के लिए जीते है.
अगली बार इस सरकार को उखाड़ फेखेंगे
झारखंड को अपराध मुक्त बनाने के लिए भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता का साथ जरूरी है. सभी लोगों के साथ मिल कर राज्य में अगली बार इस सरकार को उखाड़ फेखेंगे. झारखंड सरकार आदिवासी विरोधी है.हमारी केंद्र सरकार विभिन्न योजना आदिवासी के लिए लेकर आती है,लेकिन झारखंड सरकार सभी योजनाओं में घोटाले कर लेती है. सभी घोटाले का सरगना झामुमो और कांग्रेस है. आने वाले लोकसभा चुनाव में 14 सीट पर भाजपा का कब्जा होगा.
रामगढ़ उप चुनाव का इंतजार सभी कर रहे बेसब्री से
हेमन्त सोरेन ने कहा था कि 5 लाख युवाओं को रोजगार देंगे,रोजगार नहीं दे पाएंगे तो बेरोजगारी भत्ता देंगे. लेकिन यह लोग अपने वादों से मुकरने वालों में से है. इसकी बानगी रामगढ उप चुनाव में दिख जाएगी. रामगढ़ उप चुनाव का इंतजार सभी बेसब्री से कर रहे है. इस चुनाव में बीजेपी इतिहास रचेगी.
देश को बचाने के लिए अपनी भूमिका निभाने की जरूरत है
कर्नल बी.के सिंह ने कहा कि जितना हो सके देश को बचाने के लिए अपनी भूमिका निभाने की जरूरत है और जन सेवा के लिए कोई पार्टी को चुनना हो तो भाजपा से बेहतर कोई विकल्प ही नही है. देश को एक पार्टी ने 75 वर्षों तक लूटा है. अब जाकर 2014 के बाद से देश अपनी गाथा लिख रहा है. किसी भी तरह से देश को मजबूत करने के लिए भाजपा को मजबूत करना जरूरी है.
4+