रांची (RANCHI): नाबालिग से दुष्कर्म और देह व्यापार कराने के आरोपी छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता को झारखंड पुलिस की क्लीनचिट दे दी है. दरअसल छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता ब्रह्मानंद के खिलाफ जमशेदपुर की 15 साल की किशोरी ने दुष्कर्म और देह व्यापार करने का मामला दर्ज कराया था. जिसमें जांच पूरी करते हुए कोर्ट ने अनुसन्धानकर्ता ने न्यायालय में फाइनल रिपोर्ट जमा कर दी है. जिसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर रोक का आदेश दे दिया है. बता दें कि भाजपा नेता ब्रह्मानंद को झारखंड हाईकोर्ट से पहले ही राहत मिल गई है. जिसके बाद अब झारखंड पुलिस ने भी उन्हें क्लीनचिट दे दी है.
हाईकोर्ट से पहले ही मिल चुकी है राहत
आपकों बता दें कि 6 दिसंबर 2022 को झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए पुलिस को निर्देश दिया था कि ब्रह्मानंद के खिलाफ किसी भी प्रकार के दंडात्मक कदम नहीं उठाया जाए.
नाबालिग ने टेल्को थाना में दर्ज कराया था मामला
दरअसल भाजपा नेता ब्रम्हानंद नेताम के खिलाफ जमशेदपुर के टेल्को थाना में 15 साल की किशोरी ने दुष्कर्म औऱ देह व्यापार करने का मामला दर्ज करया था. जिसके बाद मामले की जांच करते हुए पुलिस ने नेताम के खिलाफ जांच शुरू कर दी थी. और उन्हें गिरफ्तार करने रायपुर उनके घर भी पहुंच गई थी. लेकिन उस दौरान वे अपने घर में नहीं थे. जिसके बाद जमशेदपुर पुलिस करीब तीन दिनों तक रायपुर में कैंप किया था. आपकों बता दें कि ब्रह्मानंद नेताम छत्तीसगढ़ के एक बड़े बीजेपी नेता है. इसके साथ ही वह झारखंड में भाजपा के सह प्रभारी भी रह चुके है. पुलिस द्वारा क्लीनचिट मिलने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली है.
यह भी पढ़े
चतरा : 15 लाख का इनामी माओवादी नवीन यादव ने किया सरेंडर
4+