जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर टाटानगर रेलवे स्टेशन के आसपास वाले इलाकों में इन दिनों शाम होते ही पूरा माहौल धुंआ-धुंआ हो जाता है. धुंआ इतना ज्यादा होता है कि वहां ट्रेन की आवाजाही भी दिखाई नहीं देती है. ऐसा कोहरे की वजह से नहीं बल्कि कचरा को जलाने की वजह से हो रही है. आपको बता दे कि स्टेशन के बगल में ही कचरा डंपिंग किया जाता है, और उसमें आग लगा दी जाती है.
जहरीली हवा के बीच लोगों का सांस लेना हुआ मुश्किल
वहीं ठंड बढ़ने की वजह से नमी बढ़ी हुई है, जिससे धुआं ऊपर नहीं उठ रहा है और चारों तरफ धुंआ-धुंआ नजर आ रहा है. वहीं इस धुएं की वजह से संजय नगर रेलवे कॉलोनी के करीब 5 हजार लोग प्रभावित हो रहे हैं, उन्हें आंख में जलन हो रही है, और उनकी तबीयत भी खराब हो रही है.
टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास जलाया जा रहा कचरा
वहीं स्टेशन के आसपास ऑटो स्टैंड भी है, जहां कुछ दुकानदार दुकान भी लगाते हैं, और वहां गाड़ियां खड़ी रहती है. इस धुंआ की वजह से ये दुकानदार और वाहन चालक भी काफी परेशान नजर आ रहे हैं. उन्हें सुबह के समय थोड़ी राहत मिलती , वहीं दोपहर और शाम होते ही फिर से उन्हें इस धुएं के बीच रहना पड़ता है. आपको बताएं कि टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रोजाना 50 हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं, और आना-जाना करते हैं उन्हें भी अब इस कचरे के धुएं की वजह से परेशान नहीं होनी शुरू हो गई.
चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम ने ये कहा
आपको बताये कि स्टेशन के पास ही रेलवे का पार्किंग स्टैंड है. जिससे सटी है सड़क. लेकिन यहीं पर कचरे को फेंका जाता है , फिर जला दिया जाता है.वहीं इस मामले पर चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम गजराज सिंह चारण ने बताया कि यहां कचरा फेंकना मना है, लेकिन यही कचरे की डंपिग की जा रही है.इस पर जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा,उसे सजा मिलगी.
4+