टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देशभर में त्यौहार का समय है ऐसे में छठ पूजा दीपावली को लेकर लोग छुट्टियों में अपने घर जा रहे हैं. ट्रेन की बुकिंग काफी फुल चल रही है. ऐसी स्थिति में लोगों को कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है. अब इस परिस्थिति को देखते हुए रांची में पहली बार दिवाली छठ पूजा से पहले दो स्पेशल ट्रेन की शुरुआत हो रही है. यह दो स्पेशल ट्रेन हटिया से गोरखपुर और दूसरी रांची से दरभंगा के लखीसराय स्टेशन तक जाएगी. जिसकी जानकारी खुद रेल डिवीजन ने दी है. ऐसे में जो लोग टिकट को लेकर परेशान है उनके लिए ये एक बड़ी राहत है.
जानिए किस दिन शुरू होगी ये सुविधा
दरअसल इस रूट की ट्रेनों में काफी वेटिंग लिस्ट देखने को मिल रहा था. ऐसे यात्री है जिन्हें इस रूट पर कंफर्म टिकट नहीं मिल रहे थे. इसे देखते हुए रेलवे द्वारा यह दो नए स्पेशल ट्रेन की सुविधा यात्रियों को दी जा रही है. वहीं बता दें कि इसे लेकर सीनियर डीसीए निशांत कुमार ने कहा कि बुधवार से दोनों स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो जाएगी. हटिया से गोरखपुर ट्रेन 10 नवंबर और 17 नवंबर को वही रांची से लहरियासराय 16 नवंबर को चलेगी.
जानिए क्या है ट्रेन का टाइम टेबल
इन दोनों स्पेशल ट्रेन की टाइम टेबल के बारे में आपको बता दें कि गोरखपुर ट्रेन हटिया 11:45 को खोलेगी और अगले दिन यह गोरखपुर शाम 5:30 बजे पहुंचेगी. वह इसकी लूट के बारे में बता दे कि यह बरकाकाना, लातेहार, डाल्टनगंज, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होकर गोरखपुर की ओर जाएगी. ये ट्रेन अपने अंतिम डेस्टिनेशन यानी गोरखपुर 7:30 में पहुंचेगी. वहीं दूसरी ट्रेन की बात करें तो लहरियासराय ट्रेन का नंबर 08626 और 08625 है. यह रांची से रात 11:00 बजे खुलेगी और अगले दिन 1:25 पर दरभंगा पहुंचेगी. इसके बाद फिर दरभंगा से 3:30 में खुलेगी और अगले सुबह यह 3:40 में ये रांची लौटेगी.
4+