टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड के चतरा में 15 लाख के इनामी माओवादी सबजोनल कमांडर नवीन यादव ने आज पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. बताया जा रहा है कि वह लातेहार जिले के बूढ़ा पहाड़ में सबजोनल के रूप में कमान संभालता था. इसके सरेंडर करने से प्रतिबंधित नक्सली संगठन को करारा झटका मिला है.
राज्य में नक्सलियों के खात्मे को लेकर पुलिस औऱ सुरक्षाबलों का अभियान लगातार जारी है. जिसके चलते राज्य के कई नक्सलियों को सुरक्षाबल के जवानों ने मुठभेड़ में मार गिराया है. तो वहीं कई ऐसे इनामी नक्सली है जो पुलिस के समझ आत्मसमर्पण कर चुके है. वहीं राज्य के मुखिया का साफ कहना है कि नक्सली अपराध की दुनिया छोड़ सरकार की आत्मसमर्पण एंव पुनर्वास को अपनाए.
नक्सलियों के खात्मे को लेकर चलाया जा रहा अभियान
वहीं आपकों बता दें कि राज्य के अलग-अलग जिलों में नक्सली के खात्मे को लेकर अभियान चलाए जा रहे है. जिसमें कोल्हान का जंगल, पलामू के कुछ इलाके इसके साथ ही चतरा के जंगलों में नक्सलियों के खात्मे को लेकर निरंतर सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
4+