रांची में असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल में की तोड़फोड़,भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात


रांची (RANCHI)झारखंड की राजधानी रांची में असामाजिक तत्वों द्वारा शहर की आपसी समरसता को खंडित करने की एक साजिश रची गई. राजधानी रांची के मेन रोड स्थित मल्लाह टोली में एक धार्मिक स्थल पर कुछ असामाजिक तत्वों ने मंगलवार की देर रात तोड़फोड़ की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठन के लोग सड़कों पर एकत्रित हो गए. आक्रोशित लोगों के द्वारा सरकार और प्रशासन के विरुद्ध मेन रोड में जमकर नारेबाजी की जा रही है.
मंदिर में स्थापित बजरंगबली की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़
भारी तनाव को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बल की तैनाती मेन रोड में की गयी है. बताया जा रहा है कि देर रात असामाजिक तत्वों ने मंदिर में स्थापित बजरंगबली की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की है.धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही रांची के एसएसपी, किशोर कौशल, एसपी अंशुमन कुमार, डीएसपी सहित कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है , घटना के बाद कई शहर के विभिन्न धर्मों से जुड़े लोग भी मेन रोड पहुंचकर आक्रोशित और लोगों को शांत कराने की कोशिश में जुट चुके हैं.
गिरफ्तार व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त
पुलिस के द्वारा बताया गया कि धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की शिकायत मिलने के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, बताया जा रहा है कि मंदिर में तोड़फोड़ के मामले में गिरफ्तार व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है. हालांकि एक व्यक्ति की गिरफ्तारी और मानसिक विक्षिप्त बताया जाने को लेकर भी हिंदू संगठन के लोग काफी आक्रोशित हैं और जमकर पुलिस प्रशासन और सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति को बंद कर हिंदू मंदिरों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की जा रही है. गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में हर जगह दुर्गा पूजा की धूम है. हर तरफ मां दुर्गा की आगमन को लेकर बड़े-बड़े और भव्य पंडालों का निर्माण किया जा रहा है. दूसरी तरफ एक मंदिर में तोड़फोड़ बढ़ते तनाव और दो समुदाय के बीच टकराव की स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती मेन रोड में कर दी गई है , थोड़ी ही देर में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च भी मेन रोड में किया जाएगा.
4+