त्योहारों को लेकर उपायुक्त ने थाने का किया औचक निरीक्षण, विधि व्यवस्था व सुरक्षा का लिया जायजा


देवघर (DEOGHAR): उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने आने वाले पर्व, त्योहारों को लेकर रात्रि निरीक्षण कर शहरी क्षेत्र में विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों का निरीक्षण भी किया. इसके अलावे उपायुक्त ने नगर निगम क्षेत्र के जसीडीह थाना का निरीक्षण कर स्टेशन डायरी, एफ.आई.आर पंजी, साफ-सफाई, रिकॉर्ड रूम, कम्प्यूटर कक्ष और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना में किये गये इंतजामों की वास्तुस्थिति का भी जायजा लिया. साथ ही उपायुक्त ने आने वाले पर्व-त्योहार के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के अलावा आम जनता से मधुर व्यवहार बरतने का निदेश पुलिस कर्मियों को दिया. साथ ही असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर और आपराधिक चरित्र वालों व्यक्तियों की सूची को अद्यतन रखने का निर्देश भी दिया.
.jpeg)
अवैध बालू उठाव के खिलाफ जीरो टॉलरेंस
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सीमावर्ती इलाकों में विशेष निगरानी के साथ अवैध बालू उठाव के रोकथाम को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक और उचित दिशा निर्देश दिया है. उपायुक्त ने जीरो टॉलरेंस के साथ अवैध खनन से जुड़े लोगों पर सख्त कार्रवाई के साथ पर्व-त्योहार के दौरान विशेष सावधानी और सतर्कता बरतने का निर्देश संबंधित थाना के थाना प्रभारी को दिया. इस दौरान उपरोक्त के अलाव प्रशिक्षु आई.ए.एस अनिमेष रंजन एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+