रांची (RANCHI): राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू हाउसिंग कॉलोनी में सोमवार की देर शाम को चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चंदन सिंह नामक व्यक्ति के घर में अज्ञात चोरों ने 23 लाख रूपए के जेवरात, और ढाई लाख रूपए नगद गायब कर दिया है. रांची के हरमू हाउसिंग कॉलोनी के H66 के रहने वाले चंदन कुमार के मुताबिक़ उनके बड़े भाई भोपाल में रहते हैं. उनकी बेटी की 30 जनवरी को हजारीबाग से शादी होने वाली थी. पूरा परिवार शादी की खरीददारी पर लगा हुआ था. शादी के सभी समान को जुटाया जा रहा था. सभी 25 को हजारीबाग के लिए निकलने वाले थे.
शाम को चंदन और उनकी पत्नी गए थे बाहर
शाम को चंदन और उनकी पत्नी सोमवार की शाम को चुटिया थाना क्षेत्र अपने मायके चली गई थी. रात 10 बजे उधर से लौटते ही घर को बाहर से ही देखकर चौंक गईं. घर के मेन गेट से लेकर कमरे तक के सभी ताले टूटे हुए थे, और घर का सारा सामान बिखरा हुआ था. सबसे पहले परिवार का ध्यान शादी के लिए रखे हुए गहनों पर गया. अलमीरा में गहने रखे हुए थे उसकी चाभी भी उसी कमरे में रखी हुई थी. अलमीरा में रखे गहने और सभी कपड़े को चोरों द्वारा गायब कर दिया गया. जबकि कुछ कपड़े छोड़ दिए गए. कुछ कीमती साड़ियां भी चोर ले भागे.
दूसरे भाई की पत्नी के भी गहने ले गए चोर
मकान मालिक चंदन सिंह रांची में लैब चलाते हैं. उनके भतीजी की शादी के गहनों के अलावा भाभी के भी गहने चोर चुरा ले गए. शादी के घर में चोर ने नुकसान इतना किया की फिलहाल भरपाई भी संभव नहीं है.
पुलीस जुटी जांच में
H _166 में हरमू हाउसिंग कॉलोनी हिंदपीढ़ी से सटा हुआ इलाका है. पुलिस के मुताबिक़ सक्रिय चोरों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है. कुछ मिले हुए सुरागों से पुलिस उसपर कार्य करना शुरु कर दी है. जल्द ही इस मामले में पुलिस अपराधियों तक पहुंचेगी.
चोरी की घटना को लगातार दिया जा रहा है अंजाम
बीते दिनों रांची के जगगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के विकास नगर रोड नम्बर 8 में रहने वाले शंभूनाथ सिंह के बंद घरों में ताला तोड़कर चोरों ने नकदी समेत लाखों रूपए के जेवरात की चोरी कर ली थी. पुलिस अभी तक इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. सोमवार को नामकुम में एक महिला से 5लाख रूपए को एसबीआई के सामने ही अपराधियों ने लूट ली थी.
4+