रांची(RANCHI) सत्ता के गलियारे में रसूख रखने वाले प्रेम प्रकाश की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई जस्टिस गौतम कुमार चौधरी की अदालत में यह सुनवाई हुई. दोनों पक्ष के वकीलों ने कोर्ट के समक्ष अपने-अपने तर्क रखे.
आवास से दो एके-47 राइफल और मैगजीन बरामद हुए थे
मालूम हो की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी प्रेम प्रकाश के आवास पर ईडी ने छापेमारी की थी. इस दौरान आवास से दो एके-47 राइफल और मैगजीन बरामद हुए थे. एके-47 सरकारी सुरक्षाकर्मी के थे. यह छापेमारी पिछले अगस्त महीने में हुई थी. जैसा कि सभी जानते हैं कि प्रेम प्रकाश सत्ता के इर्द गिर्द घूमने वाला शख्स रहा है. सरकार किसी की भी हो उसका बोलबाला हमेशा रहा है.
एके-47 राइफल के संबंध में जवानों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई
ईडी की ओर से जमानत याचिका पर विरोध जताया गया है,वहीं प्रेम प्रकाश के वकील ने जमानत देने की का आग्रह किया है. ईडी की छापेमारी में बरामद किए गए सरकारी एके-47 राइफल के संबंध में जवानों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. झारखंड हाई कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है किसी भी दिन फैसला सुना दिया जाएगा.
4+