कोडरमा(KODARMA)-यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध छिड़ने से दुनियां भर में हलचल तेज हो गयी है. भारत के करीब 20 हज़ार से ज्यादा छात्र यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे हैं. युद्ध के बीच टेंशन भरे माहौल में वहां रह रहे छात्र वतन लौटना चाहते हैं लेकिन कोई रास्ता निकल नहीं पा रहा. यूक्रेन में रह रहे भारतीय दूतावास लगातार संपर्क में हैं. साथ ही स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. इधर भारत सरकार भी यूक्रेन में पढ़ाई करने गए छात्रों को भारत लाने के प्रयास में लगातार कोशिश कर रही है.
एमबीबीएस की पढ़ाई करता है मो. शाहरुख
कोडरमा जिले के असनाबाद के रहने वाले मो शाहरुख अंसारी यूक्रेन में 2017 से कीव यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं. यूक्रेन रूस के बीच युद्ध के माहौल में वे राजधानी कींव में हैं. मो शाहरुख कोडरमा के असनाबाद के रहनेवाले हैं. परिवार के लोग लगातार संपर्क कर रहे हैं. शाहरुख ने परिवार के लोगों से परेशान नहीं होने की अपील की है. हालांकि कोडरमा में रह रहे शाहरुख के बड़े भाई समीर अहमद ने बताया कि जबसे यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध शुरू हुआ है,तब से वे चिंतित हैं. उन्होंने बताया कि शाहरुख समेत हज़ारों के तादाद में भारतीय यूक्रेन में हैं. भारतीय दूतावास से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं. दूतावास की एडवाजरी का पालन कर रहे हैं. युद्ध की खबर आने के बाद से मो शाहरुख का परिवार काफी चिंतित है. साथ ही दुआ कर रहे कि यूक्रेन में हज़ारों भारतीय सकुशल रहे और भारत सरकार की पहल पर वतन वापसी हो.
रिपोर्ट :संजय शर्मा (कोडरमा )
4+