जामताड़ा(JAMTARA): भाभी के उकसाने पर देवर ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी. देवर ने गोली मारकर विन्नद रजक नामक युवक कि हत्या कर दी थी. दरअसल, मिहिजाम थाना के कुसबेदिया डंगाल में 21 फरवरी को 26 वर्षीय युवक विन्नद रजक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है. इसका खुलासा एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया.
पुलिस ने ब्युटी पार्लर चलाने वाली 36 वर्षीय सुजाता रजक और उसके देवर 30 वर्षीय विकास रजक को गिरफ्तार किया है. सुजाता ने विन्नद रजक के खिलाफ विकास को उकसाया था. विकास एक हिस्ट्रीशीटर शूटर है. इस पर मिहिजाम थाना के हिलरोड में प्यार प्रसंग में एक युवती को घर में घुसकर गोली मारने का आरोप है. इसे चित्तरंजन पुलिस भी तलाश रही है.
विकास पर कांग्रेसी नेता के हत्या का भी है आरोप
विकास रजक पर हास्पिटल कॉलोनी में मिहिजाम के एक कांग्रेसी युवा नेता को गोली मार कर हत्या करने का भी आरोप है. पुलिस की पकड़ में आए विकास के निशानदेही पर हत्या में प्रयोग हुआ एक देशी पिस्तौल, 11 चक्र जिंदा गोली, 4 मोबाइल, एक बाइक बरामद हुआ है. इससे पहले ही पुलिस को घटनास्थल से दो खाली खोखा और दो बुलेट पहले मिला था. दरअसल, सुजाता को विन्नद रजक के जीजा से मधुर संबंध था. इसका उद्भेदन पुलिस के अनुसंधान में हुआ है. मोबाइल डाटा खंगालने पर ज्ञात हुआ है कि दोनो में लंबे अरसे से चैटिंग चल रहा था. इसे ले विन्नद ने सुजाता को फटकारा था. एसपी दीपक कुमार ने दावा किया है कि हत्या का खुलासा 48 घंटे के अंदर पुलिस ने कर ली है. एसपी ने घोषणा किया है कि अनुसंधान दल के सभी जवानों और अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा. साथ ही एसपी ने इंस्पेक्टर सुनील चौधरी को पुरस्कृत करने के लिए पुलिस मुख्यालय को अनुशंसा भेजने की जानकारी दी है.
रिपोर्ट: आरपी सिंह, जामताड़ा
4+