देवघर(DEOGHAR): शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के नाम पर जिला प्रशासन द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया गया. शहर के टॉवर चौंक से सत्संग तक मुख्य सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों पर प्रशासन का बुलडोजर चला है. एक दिन पहले नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्णय लिया गया था. इसी के तहत दंडाधिकारी और पुलिस बल की मौजूदगी में फुटपाथ दुकानों पर बुलडोजर चला कर सड़क से अतिक्रमण हटाया गया. जिला प्रशासन के इस निर्णय से फुटपाथ दुकानदारों में काफी रोष है.
दुकानदारों ने निगम को ठहराया दोषी
सड़क किनारे अस्थाई दुकान लगा कर अपनी रोजी-रोटी का जुगाड़ कर रहे फुटकर दुकानदारों ने इसके लिए नगर निगम को ही दोषी ठहराया है. टाउन वेंडिंग समिति के सदस्य और फुटपाथ हॉकर संघ के अध्यक्ष दिलीप बरनवाल के अनुसार टाउन वेंडिंग समिति में लिए गए निर्णय का पिछले दो वर्षों में पालन नगर निगम द्वारा नहों किया गया है. नतीजा है कि आज सैंकड़ों फूटपाथ दुकानदार सड़क पर आ गए हैं. दिलीप बरनवाल ने आरोप लगाया कि बड़े दुकानदारों द्वारा सड़क का अतिक्रमण कर दुकान लगाया जा रहा है लेकिन उन पर किसी का बुलडोज़र नहीं चलता है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+