सड़क दुर्घटनाओं पर कैसे लगे लगाम, इस पर किया मंथन


खूंटी (KHUNTI) : खूंटी में मंगलवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपायुक्त शशि रंजन ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए जिला के सभी विद्यालय में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश परिवहन पदाधिकारी को दिया है. उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं की भी समीक्षा की और इसे किस तरह से रोका जाए इस पर चर्चा की. चिन्हित सभी ब्लैकस्पोट के समीप रम्बल स्ट्रिप, साइनेज, लगाने का निर्देश दिया. जिला के सभी थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया.
जिला में घटित सभी दुर्घटनाओं के संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन तैयार करने और दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति या उनके परिजनों को मुआवजा भुगतान करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया. सड़क दुर्घटनाओं के संभावित क्षेत्रों और ब्लैक स्पॉट बिरसा मृग विहार, कालामाटी, कर्रा रोड, खूंटी नगर क्षेत्र के अलावा कई स्थानों पर साइनेज और रम्बल स्ट्रिप लगाने का निदेश दिया. इसके अलावा सड़क दुर्घटनाओं से सम्बंधित मिलने वाली मुआवजा का लाभ से सम्बंधित कार्यवाही करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया .बैठक में मुख्य रूप से अनुमण्डल पदाधिकारी, सैयद रियाज़ अहमद, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, कार्यपालक पदाधिकारी, के अलावा कई अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे.
रिपोर्ट :समीर हुसैन (रांची डेस्क )
4+