बस-ट्रक की जोरदार टक्कर, कई घायल, बड़ा हादसा टला


पलामू (PALAMU) - रांची मेदिनीनगर मुख्य सड़क पर बस और ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गयी. घटना सतबरवा थाना क्षेत्र के पोची गांव के तीखे मोड़ के पास घटी. बस अम्बिकापुर से रांची जा रही थी और 407 ट्रक मेदिनीनगर की ओर आ रही थी. अचानक पोची गांव के पास दोनों वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिसमें दोनों वाहनों के ड्राइवर के अलावा बस के केबिन में सवार कई लोग घायल हो गये. घटना में ड्राइवर की स्थिति गंभीर बनी हुई है. ट्रक और बस ड्राइवर को स्थानीय लोगों ने MMCH मेदिनीनगर पहुंचाया . बस सवार लोग बाल बाल बच गए. केबिन में बैठे कुछ लोगों को मामूली चोट आयी है. इसके बाद घटना स्थल पर सतबरवा थाना पुलिस पहुंच कर दोनों वाहन को थाना ले गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.
रिपोर्ट -समीर हुसैन (पलामू)
4+