हजारीबाग(HAZARIBAG )राज्य में मजदूरों का पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार प्रवासी मजदूर लगातार हादसे के शिकार हो रहे हैं. बिष्णुगढ थाना क्षेत्र के अचलजामु निवासी सह दहेज मुक्त झारखंड सेवा संघ के अध्यक्ष मोती शिवलाल पंडित के 22 वंर्षीय पुत्र सुनिल कुमार पंडित की मौत शुक्रवार शाम को मुम्बई में बिजली के करंट लगने मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सुनिल कुमार पंडित की मौत शुक्रवार शाम को मुम्बई के अंधेरी में एसी बनाने के दौरान हुई. वह AC बनानेवाली कंपनी में काम करता था. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक सुनील पंडित घर का एकलौता पुत्र था. वहीं इस घटना को लेकर प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली संवेदना प्रकट करते हुए सरकार से मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि झारखंड के नौजवानों की मौत के मुंह में समा जाने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार मजदूरों के हित में कुछ पहल नहीं कर पा रही है और मजदूरों का पलायन तेजी से हो रहा है. ऐसे में सरकार को रोज़गार की ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए,ताकि मजदूरों का पलायन रोका जा सके.
4+