रांची(RANCHI)अधिवक्ता और मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री आवास में किया गया. इस संवाद में अधिवक्ता की समस्याओं पर मुख्यमंत्री ने बात किया है.अधिवक्ता लंबे समय से अधिवक्ता सुरक्षा कानून,पेंशन और बीमा की मांग कर रहे है.इस संवाद में झारखंड के सभी जिलों के बार कमिटी के अधिवक्ता शामिल हुए .
सभी मांगो पर सीएम ने जताया सहमति
संवाद के बाद बाहर निकलते हुए महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने अधिवक्ता से संवाद किया है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने वकीलों की सभी मांगो पर सहमति जताया है. सबसे बड़ी खुशी वकीलों में पेंशन को लेकर है. जितनी पेंशन कॉउंसिल देती है,उतना ही राज्य सरकार देगी.इसके अलावा पांच लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस, पांच लाख मृत्यु बीमा की भी सहमति बनी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी जिलों में एक मॉडल बार का भवन बनाया जाएगा.
4+