चाईबासा (CHAIBASA) : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटू लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ उपतन, जयकांत, रापा मुंडा अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा/कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं, जिसके मद्देनजर चाईबासा पुलिस, कोबरा 203 बीएन. 209 बीएन. झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ 26 बीएन, 60 बीएन, 134 बीएन, 174 बीएन, 193 बीएन, 197 बीएन की संयुक्त ऑपरेशन टीम गठित कर लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
वर्ष 2022 से लगातार गोइलकेरा थाना अंतर्गत ग्राम कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगाड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपैसांग, कटम्बा, बायाहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्रों तथा टोंटो थाना अंतर्गत ग्राम हुसीपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटटोरब, गोबुरू, लुइया के सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) नक्सली संगठन के उग्रवादियों द्वारा टोंटो थाना अंतर्गत जंगल/पहाड़ी क्षेत्र में हथियार/गोलाबारूद छुपाकर रखे जाने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके आलोक में 29 मार्च को टोंटो थाना अंतर्गत वनग्राम सरजाम्बुरु, दिरीबुरू के आसपास के जंगल/पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया गया. आगे के सर्च अभियान के दौरान 31 मार्च यानि सोमवार को टोंटो थाना अंतर्गत वनग्राम दिरीबुरू के आसपास के जंगल/पहाड़ी क्षेत्र में छिपाकर रखे गए हथियार/गोलाबारूद बरामद किया गया. पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा एक नक्सली डंप को ध्वस्त किया गया. साथ ही उक्त नक्सल डंप से निम्नलिखित हथियार एवं दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुएं बरामद की गई, जिन्हें विधिवत जब्त कर लिया गया. नक्सल विरोधी अभियान जारी है.
बरामदगी
अभियान दल में शामिल
रिपोर्ट-संतोष वर्मा
4+