TNP DESK-आज पूरे देश की निगाहे दिल्ली में होने वाली इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक पर लगी है, लेकिन इस बैठक के पहले ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह कह कर भाजपा की नींदे उड़ा दी है कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस वामदलों के साथ ही कांग्रेस के साथ भी गठजोड़ करेगी, ताकि किसी भी कीमत पर भाजपा का वहां से खाता नहीं खुले. ध्यान रहे कि भाजपा के द्वारा बार बार यह तंज कसा जा रहा था कि क्या ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में वाम दलों और कांग्रेस को सीटें देने को तैयार होगी, माना जा रहा था कि इसी आधार पर पश्चिम बंगाल में यह गठजोड़ बिखर जायेगा, लेकिन ममता के इस बयान के बाद एक प्रकार से भाजपा के लिए पश्चिम बंगाल के दरवाजे बंद हो चुके हैं.
सीएम हेमंत के बदले सुप्रियो लेंगे बैठक में भाग
यहां बता दें कि आज की बैठक का मुख्य एजेंडा विभिन्न राज्यों में सीट शेयरिंग बताया जा रहा है, दावा किया जा रहा है कि आज भी बिहार, यूपी झारखंड, पंजाब, दिल्ली सहित सारे विपक्षी शासित राज्यों के लिए सीट शेयरिंग पर सहमति बन जायेगी. अब तक कि मिली जानकारी के अनुसार नीतीश, फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और RLD से जयंत चौधरी दिल्ली पहुंच चुके हैं, जबकि कुछ नेताओं का किसी भी पल पहुंचना संभव है. इस बीच यहां यह भी बता दें कि इस बैठक में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की मौजूदगी नहीं रहेगी, उनके स्थान पर झामुमो महासचिव सुप्रियो बैठक में भाग लेंगे, झारखंड में भी इंडिया गठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा एक समस्या है, देखना होगा कि इसका समाधान क्या निकला जाता है.
4+