रांची(RANCHI): शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सीएम हेमंत से इस्तीफे की मांग कर रहे भाजपा विधायकों को पूर्व मंत्री सरयू राय ने जमकर क्लास लगायी है, उन्होंने कहा है कि सीएम हेमंत ने तो ईडी को साफ-साफ अपनी चुनौती पेश कर दी है, उन्होंने कहा कि वह किसी भी नोटिस पर ईडी के पास नहीं जाने वाले हैं, ईडी को उनके खिलाफ नोटिस जारी करने के पहले उन पर लगे आरोपों को सार्वजनिक करना चाहिए, सीएम हेमंत के इस एलान के बावजूद ईडी नोटिस दर नोटिस जारी कर रही है, और महज इसी आधार पर भाजपा भी सीएम हेमंत से इस्तीफे की मांग कर सदन का समय बर्बाद कर रही है, यदि ईडी के पास यदि कोई साक्ष्य है, तो उसे सीधा सीएम को गिरफ्तार करना चाहिए, आखिर वह पीछे क्यों भाग रही है.
धीरज साहू प्रकरण पर सरयू राय की चुटकी
इसके साथ ही धीरज साहू प्रकरण में भाजपा के बवाल पर सरयू राय ने चुटकी लेते हुए कहा कि रुपया धीरज साहू का है या सीएम हेमंत का, यदि यह पैसा धीरज साहू का है, तो भाजपा इसका हिसाब सीएम हेमंत से क्यों मांग रही है? भाजपा के इस रुख से साफ होता कि वह सदन में जनता का सवाल उठाने का इच्छुक नहीं है, वह महज सिर्फ उलजुलूल मुद्दों को उठाकर सुर्खियां हासिल करना चाहता है.
भाजपा में शामिल होने के कयासों पर लगा पूर्ण विराम
ध्यान रहे कि सरयू राय का यह बयान तब आया है, जब उनके बारे में भाजपा में शामिल होने के कयास लगाये जा रहे थें, दावा यह भी किया जा रहा था कि लोकसभा चुनाव में उन्हें धनबाद संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया जा सकता है. लेकिन आज जिस तरीके से सरयू राय ने भाजपा की क्लास लगायी है, उसके बाद यह सब कुछ महज एक अटकलबाजी नजर आने लगा है. फिलहाल वह एक गार्जियन के रुप में सत्ता पक्ष और विपक्ष को उनकी जिम्मेवारियां समझाने की कोशिश करते रहेंगे
4+