विधायकों की नाराजगी खिसका ना दे राजेश ठाकुर की कुर्सी! विधायक इरफान का दावा, आलाकमान ने दे दिया मंत्रिमंडल से लेकर प्रदेश संगठन में बड़े बदलाव के संकेत

इस हालत में यह भी संभव है कि कांग्रेस एन वक्त पर दलित कार्ड खेलते हुए प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी की किसी दलित को सौंप दे, ताकि सिर्फ कांग्रेस ही नहीं, महागठबंधन के उसकी नाराजगी को कम किया जा सके. हालांकि  उस  हालत में कांग्रेस के पास दलित चेहरा कौन होगा, यह भी एक सवाल है, क्योंकि भले ही सामाजिक समीकरण राजेश ठाकुर के खिलाफ जाता हो, लेकिन संगठन से लेकर सरकरा के बीच वह तालमेल बिठाने की बेहतर कोशिश करते रहे हैं, खुद पूर्व सीएम हेमंत के साथ भी उनका रिश्ता अच्छा रहा है, लेकिन जिस तरह उनके खिलाफ संगठन के अंदर से नाराजगी की खबर सामने आती रही है.

विधायकों की नाराजगी खिसका ना दे राजेश ठाकुर की कुर्सी! विधायक इरफान का दावा, आलाकमान ने दे दिया मंत्रिमंडल से लेकर प्रदेश संगठन में बड़े बदलाव के संकेत