पीएम मोदी अहंकराचार्य! राम मंदिर के साथ ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए राहुल गांधी, जयराम रमेश की चेतावनी हमारी आस्था पर भाजपा का पहरा मंजूर नहीं

कांग्रेसी समर्थकों दावा है कि राम के इस प्राण  प्रतिष्ठा में भी भाजपा सियासत करने की कोशिश कर रही है,  वह हिन्दूओं के आस्था पुरुष श्री राम के सहारे 2024 का सियासी बैतरणी पार करने की साजिश रच रही है, और यही कारण है कि विरोधी दलों के नेताओं को मंदिर जाने से रोका जा रहा, उन्हे मंदिर जाने की अनुमति नहीं दी जी रही  है. कांग्रेस की ओर से अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा गया है कि “भारत जोड़ो न्याय यात्रा' आज असम में है. राहुल गांधी जी आज सुबह मंदिर में दर्शन करने जाने वाले थे. उनका यहां जाना पहले से तय था. अब BJP सरकार ने पुलिस लगाकर उन्हें मंदिर जाने से रोक दिया. आखिर मंदिर जाने से क्यों रोका जा रहा है? आस्था पर पहरा लगाने वाले ये कौन होते हैं.

पीएम मोदी अहंकराचार्य! राम मंदिर के साथ ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए राहुल गांधी, जयराम रमेश की चेतावनी हमारी आस्था पर भाजपा का पहरा मंजूर नहीं