TNPDESK-भाजपा सांसद निशिकांत दूबे पर फर्जी डिग्री रखने का आरोप लगा कर चर्चा में आने वाली और कैश फोर क्वेरी मामले का आरोपी तृणमूल सांसद महुआ मोईत्रा ने एक बार फिर से एथिक्स कमेटी पर जोरदार हमला बोला है. अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर महुआ ने लिखा है कि “इससे पहले कि आप फर्जी कहानी के साथ महिला सांसदों को बाहर निकालें, याद रखें कि मेरे पास एथिक्स कमेटी में रिकॉर्ड की सटीक प्रतिलिपि है. सभापति के घटिया घिनौने अप्रासंगिक प्रश्न, विपक्ष का विरोध, मेरा विरोध-सब कुछ आधिकारिक काले और सफेद रंग में है, बेशरम और बेहुदा.
अडाणी से सवाल करते हैं दौड़ने लगती है साहब की पुलिस
अपने दूसरे ट्वीट में महुआ लिखती है कि अडाणी से सवाल करते ही साहब की पुलिस दौड़ लगाने लगती है, यह जानकर मेरी रूह कांप रही है कि भाजपा मेरे खिलाफ आपराधिक मामलों की योजना बना रही है. हालांकि उनका स्वागत है, वह केवल इतना जान लें कि हमसे पूछा जाय की हमारे पास कितने जोड़ी जूते हैं सीबीआई और ईडी को 13,0000 करोड़ रुपये के कोयला घोटाले के लिए अडाणी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की जरूरत है. महुआ ने दावा किया कि एथिक्स कमेटी की आड़ में उनसे गंदे सवाल पूछे गयें. जिससे आहत होकर वहां मौजदू फीसदी सदस्य वॉकआउट कर गए. लेकिन इससे महिलाओं को हताश होने की कोई जरुरत नहीं है, इसके बजाय उन्हे मजबूती से खड़े होने की कोशिश करनी चाहिए. प्रतिमान बदलने की जरूरत है. हमें हिलने की जरूरत नहीं है.
आगे महुआ लिखते ही-
कब तक आस लगाओगी तुम,
बिक़े हुए अखबारों से,
कैसी रक्षा मांग रही हो
दुशासन दरबारों से.
स्वयं जो लज्जा हीन पड़े हैं
वे क्या लाज बचायेंगे
सुनो द्रोपदी शस्त्र उठालो, अब गोविंद ना आयंगे
आप इसे भी पढ़ सकते हैं
2-आसान नहीं है कोल्हान की धरती पर कमल का खिलना! जाते जाते रघुवर दास ने चला अपना दांव
4-चट मंगनी पट विवाह की बात करते करते, देखिये कैसे तेजस्वी ने पत्रकारों को गुजराती मीडिया से सीख लेने की दे दी सलाह
7-रोजगार के मोर्चे पर कटघरे में मोदी सरकार! 1.20 लाख शिक्षकों को एक साथ नियुक्ति पत्र प्रदान कर नीतीश कुमार ने खोला मोर्चा
8-प्रधानमंत्री मोदी के खूंटी दौरे पर सीएम हेमंत का तंज, कहा उनका काम है घूमना, हमारा मकसद काम करना
4+