पलामू में बूझा लालटेन ! लालू को गच्चा दे कमल पर सवार हुए घूरन राम, बीडी राम से लेकर बृजमोहन राम तक की फूली सांसे, असमंजस का दौर जारी

दावा किया जा रहा है कि 2014 और 2019 में लगातार जीत के बाद भाजपा के खिलाफ यहां एक मजबूत एंटी इनकम्बेंसी की झलक देखने को मिल रही है, हालांकि एक सच्चाई यह भी है कि यह एंटी इनकम्बेंसी भाजपा से ज्यादा वर्तमान सांसद बीडी राम के खिलाफ है और इसी एंटी इनकम्बेंसी की काट घुरन राम के चेहरे में ढूंढने की कोशिश की जा रही है. लेकिन कुल मिलाकर स्थिति यही है कि राजद में भी इस बार घुरन राम के हाथ लालटेन नहीं आने वाला था, और इसी सियासी विवशता में घुरन राम ने कमल की सवारी करने का फैसला लिया.

पलामू में बूझा लालटेन ! लालू को गच्चा दे कमल पर सवार हुए घूरन राम, बीडी राम से लेकर बृजमोहन राम तक की फूली सांसे, असमंजस का दौर जारी