रांची (TNP Desk) : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रिमांड अवधि आज समाप्त हो गयी है. ईडी आज उन्हें थोड़ी देर बाद कोर्ट में पेश करेगी. हेमंत की पेशी से पहले कोर्ट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त कर दिया गया है. बताया जाता है आज हेमंत सोरेन को होटवार जेल भेज, कैंप जेल भेज दिया जायेगा. हालांकि इसको लेकर संशय बना हुआ है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक दोनों ही जगहों पर पूर्व मुख्यमंत्री को रखने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.
हेमंत की रिहाई के लिए महिलाओं का तप
इस बीच हेमंत की रिहाई के लिए आदिवासी समाज की महिलाएं सरना स्थल पर जाकर पूजा-पाठ की. रांची के करमटोली चौक स्थित धुमकुड़िया भवन के समीप सरना स्थल पर आदिवासी समाज की महिलाओं ने गुरुवार को पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और पूर्व सीएम की जल्द से जल्द रिहाई की मन्नत मांगी. आदिवासी समाज की महिलाओं का कहना है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने मोदी सरकार के इशारे पर पूर्व मुख्यमंत्री को झूठे और बेबुनियाद केस में फंसाकर जेल भेज दिया है. जो बिल्कुल भी सही नहीं है. इसका जवाब आने वाले चुनाव में दिया जाएगा. झारखंड की सभी महिलाएं हेमंत सोरेन के साथ हैं.
सरना स्थल पर पूजा-पाठ कर मांगी बेगुनाही की दुआ
झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की रिहाई और बेगुनाही के लिए सरना स्थल पर आदिवासी समाज की महिलाओं ने पूजा-पाठ की और दुआ मांगी. उनकी जल्द रिहाई, मुकदमों से बरी होने एवं सकुशल घर वापसी के लिए मन्नत मांगी. आदिवासी समाज की महिलाएं पारंपरिक पोशाक पहनकर सरना स्थल पहुंचीं और आराधना कीं. इस दौरान महिलाओं ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने साजिश के तहत हेमंत सोरेन को फंसाया है और उन्हें जेल भेजा है.
हेमंत से 13 दिनों तक ईडी कर चुकी है पूछताछ
बता दें कि कथित जमीन घोटाले से जुड़े मनी लाउंड्रिंग केस में 31 जनवरी को ईडी ने सीएम आवास में लंबी पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. अब तक हेमंत सोरेन से ईडी के अधिकारियों ने रिमांड में लेकर 13 दिनों तक पूछताछ कर चुकी है.
4+