काल कोठरी में बंद हेमंत झारखंडियों की "हिम्मत" का दे रहा इम्तिहान, तो इस टूटन-घुटन को मात दे बेटा स्कूली परीक्षा में लगा रहा सिक्सर

लेकिन सोरेन परिवार की दुश्वारियां यहां ही खत्म नहीं हो रही. एक तरफ हेमंत तहखाने से निकल बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा बंद होकर अपनी सियासी लड़ाई लड़ रह हैं, तो दूसरी ओर अस्सी पार वयोवृद्ध पिता और झारखंड के दिशोम गुरु के रुप में सम्मानित शिबू सोरेन एक और मुसीबत में फंसते दिख रहे हैं, दिल्ली हाईकोर्ट ने आय से अधिक मामले में उनके खिलाफ लोकपाल में चल रही एकल खंडपीठ की कार्यवाही पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है, इधर मां रुपी सोरेन का स्वास्थ्य भी ठीक ठाक नहीं है. कहा जा सकता है कि आज पूरे परिवार की एकमात्र सुरक्षित कड़ी कल्पना सोरेन है, जिनके कंधों पर आज इस पूरे परिवार को इस सियासी बंवडर से बाहर निकालने की ना सिर्फ जिम्मेवारी है, बल्कि झामुमो का चेहरा बन कर लोकसभा की 14 सीटों पर विजय पताका फहराने का दायित्व भी है.  

काल कोठरी में बंद हेमंत झारखंडियों की "हिम्मत" का दे रहा इम्तिहान, तो इस टूटन-घुटन को मात दे बेटा स्कूली परीक्षा में लगा रहा सिक्सर