के.के. पाठक पर पक्ष विपक्ष एक ! सिजोफ्रेनिया से पीड़ित होने का दावा, मानसिक इलाज के लिए रांची-आगरा भेजने की मांग

इसके पहले आज विधान सभा में विपक्षी दलों के सदस्य एक पेन ड्राइव हाथ में लेकर सदन में पहुंचे थें. उनका दावा था कि के. के पाठक ने शिक्षकों पर अभद्र टिप्पणी की है, अभी विपक्षी सदस्य हंगामा मचा ही रहे थें कि अचानक से उन्हे सत्ता पक्ष का भी साथ मिलना शुरु हो गया. पक्ष  विपक्ष एक सूर में हमलावर देख कर सभापति को मामले का संज्ञान लेना पड़ा, सभापति ने हंगामा मचाते सदस्यों इस बात का आश्वासन दिया कि वह अपने चैंबर में उनके साथ इस मामले को देखेंगे और फिर जो भी निर्णय होगा, उसके सरकार को अवगत करवा दिया जायेगा.  

के.के. पाठक पर पक्ष विपक्ष एक ! सिजोफ्रेनिया से पीड़ित होने का दावा, मानसिक इलाज के लिए रांची-आगरा भेजने की मांग