Big Breaking: सीएम हेमंत से पूछताछ के बीच अचानक से 11 बसों में पहुंचे सीआपीएफ जवान! झारखंड पुलिस ने दिया कार्यकर्ताओं में आक्रोश बढ़ने का हवाला

यहां बता दें कि आज राजधानी रांची की हवा में एक अजीब सी बेचैनी पसरी नजर आती है, आम शहरियों में झामुमो कार्यकर्ताओं के इस आगवन को अजीब सी नजरों से देखा जा रहा है, मानो वह पूछ रहे हो कि पूछताछ तो ही होनी है, फिर यह काफिला क्यों? दरअसल राजधानी में बसे आम शहरियों की भाषा और मुद्दे सड़क पर उतर प्रतिरोध की आवाज तेज करते झामुमो कार्यकर्ताओं से बिल्कुल अलग है, आम शहरियों को मुद्दे बढ़ती मंहगाई, सड़क, बिजली, पानी की सुचारु आपूर्ति और बहुत हद तक कमर तोड़ मंहगाई है, हालांकि ये तमाम मुद्दें सड़क पर उतर कर अपनी असहमति दर्ज कराते कार्यकर्ताओं का भी है, लेकिन उनके लिए उसके बड़ा सवाल एक निर्वाचित सरकार के मुखिया को परेशान करने का है.

Big Breaking: सीएम हेमंत से पूछताछ के बीच अचानक से 11 बसों में पहुंचे सीआपीएफ जवान! झारखंड पुलिस ने दिया कार्यकर्ताओं में आक्रोश बढ़ने का हवाला