Big update- कल सीएम हेमंत से ईडी की पूछताछ, इधर राजधानी रांची की सड़कों पर झामुमो कार्यकर्ताओं का भीड़ उमड़ऩे की खबर

Ranchi-कल सीएम हेमंत से ईडी की पूछताछ से पहले राजधानी रांची में बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ताओं का जुटने की खबर है, दावा किया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं की योजना इस पूछताछ के दौरान सड़कों पर विरुद्ध प्रदर्शन की है, हालांकि इस बीच राज्य सरकार की ओर से एहतियात बरते हुए ईडी अधिकारियों को सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध किये गये हैं, ईडी अधिकारियों को झारखंड पुलिस अपनी सुरक्षा घेरा में लेकर सीएम आवास पहुंचेगी और फिर पूछताछ सम्पन्न होने के बाद उन्हे ईडी कार्यालय तक छोड़ेगी.
खुद ही रांची की ओर कूच कर रहे हैं झामुमो कार्यकर्ता?
हालांकि इन कार्यकर्ताओं को रांची पहुंचने का आदेश किसकी ओर से जारी किया, इस पर कुछ भी साफ नहीं है, क्योंकि झामुमो की ओर से इस बारे में किसी प्रकार का कोई दिशा निर्देश देने की सूचना नहीं है. इस हालत में बहुत संभव है कि यह कार्यकर्ताओं का स्वाभाविक फैसला हो, और वह सीएम हेमंत से पूछताछ की खबर के मिलने के बाद आक्रोशित अवस्था में रांची की ओर कूच कर गये हों. कारण चाहे जो भी हो, लेकिन कार्यकर्ताओं की इस उमड़ती भीड़ की खबर मात्र से प्रशासनिक अधिकारियों की नींद उड़ती नजर आ रही है, सबसे बड़ी चुनौती झामुमो के कार्यकर्ताओं में उमड़ते आक्रोश पर नियंत्रण पाने की है. क्योंकि यदि इस पूछताछ के दौरान राजधानी की सड़कों किसी अप्रिय वारदात को अंजाम दिया जाता है तो निश्चित रुप से इसके राज्य सरकार की छवि को ही बट्टा लगेगा. और कोई भी राज्य सरकार इसकी इजाजत नहीं दे सकती.
इस हालत में यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि झामुमो नेताओं के द्वारा कार्यकर्ताओं में उमड़ते इस आक्रोश को किस चतुराई के साथ नियंत्रित किया जाता है, क्योंकि राज्य सरकार तो अपने दायित्व का निर्वहन करती नजर आ रही है, अब यह झामुमो नेताओं की जिम्मेवारी है कि वह अपने कार्यकर्तों में पनप रहे असंतोष को नियंत्रित कर राज्य सरकार के समक्ष विधि व्यवस्था की समस्या पैदा नहीं करें. इस बीच खबर यह भी है कि इस पूछताछ के दौरान महागठबंधन के सभी विधायक भी सीएम आवास में मौजूद रहेंगे, साफ है कि कल रांची में सियासी माहौल अपने चरम सीमा पर रहेगा और राजधानी वासियों की नजर सीएम आवास से निकली खबरों पर बनी रहेगी.
झामुमो का हल्लाबोल! कार्यकर्ताओं के घेरेबंदी के बीच सीएम आवास में हेमंत से होगी ईडी की पूछताछ
4+