Ranchi- झारखंड की सियासत में अब सियासी सरगर्मी तेज होती नजर आने लगी है. एक तरफ भाजपा 14 की 14 सीटों पर जीत का ताल ठोक रही है, वहीं दूसरी ओर झामुमो सहित पूरा गठबंधन जीत की हुंकार लगा रहा है. मोर्चेबंदी और घात-प्रतिघात का यह खेल अपने शबाब की ओर बढ़ता नजर आ रहा है. कई बार यह जमीनी संघर्ष से ज्यादा मनौवैज्ञानिक युद्ध नजर आने लगा है. एक तरफ जहां भाजपा सोरेन परिवार की बड़ी बहू सीता सोरेन को अपने पाले में लाकर जश्न मनाती नजर आती है, वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन जेपी पटेल से लेकर राम टहल चौधरी को अपने पाले में लाकर इस जश्न पर पानी भेरने की कोशिश कर रहा है और इन तमाम सियासी कसरतों के बीच झारखंड की सियासत में अपनी सियासी भविष्यवाणियों के लिए कुख्यात होते गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की चंद नई भविष्यवाणियां सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है. निशिकांत दुबे की ताजा भविष्यवाणी यह है कि यदि गांडेय विधान सभा उपचुनाव में जीत की वरमाला कल्पना सोरेन के गले लगती है, तो सीएम पद से चंपाई सोरेन की विदाई तय है और इसके साथ ही बंसत सोरेन का झामुमो का बॉय-बॉय करते हुए नया सियासी ठिकाने की तलाश निकलना भी जमीन पर खींची लकीर है.
दिल्ली दरबार को सूंघ गया है सांप
लेकिन इस सबके बीच दुमका में झामुमो की जीत का ताल ठोकते हुए बंसत सोरेन ने कहा है कि नलिन सोरेन की उम्मीदवारी को घोषणा होते ही दिल्ली दरबार को सांप सुंधता नजर आने लगा है, जिस शख्स ने शिकारीपाड़ा जैसे विधान सभा से लगातार सात बार जीत का परचम फहराया हो, आज भाजपा के पास उसका कोई तोड़ नहीं है, घर तोड़ कर दुमका में कमल खिलाने का सपना पाल रही भाजपा को नलिन सोरेन की इंट्री के साथ ही सब कुछ बिखरता नजर आने लगा है और यही कारण है कि भाजपा के द्वारा अनाप शनाप दावे किये जाने लगे हैं. हालांकि बंसत सोरेन ने निशिकांत का नाम नहीं लिया, लेकिन अल्फाजों के साफ था कि जिस तरीके से निशिकांत के द्वारा उनको लेकर भविष्यवाणियों की जा रही है. बंसत सोरेन यह काफी नागवार गुजरा है. बसंत सोरेन ने निशिकांत को निशाने पर लेने के बजाय सीधे सीधे भाजपा हाईकमान को निशाने पर लेता हुआ कहा कि दुमकी जनता सब देख रही है, उसे पत्ता है कि किस साजिश के तहत पहले हेमंत की गिरफ्तारी करवा कर पार्टी को तोड़ने की कोशिश की गयी और अब किस प्रकार परिवार तोड़ कर घिनौना खेल खेला जा रहा है. लेकिन दुमका की जनता जानती है कि दुमका झारखंड की नाक है, और वह किसी भी कीमत पर इस नाक को कटने नहीं देगी.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं
टाइगर जगरनाथ महतो को विनम्र श्रद्धांजलि, इस चुनावी रणभेरी के बीच कहां गुम है "दादा" आपकी आवाज
भाजपा प्रवक्ता बड़ा बयान, कहा “आदिवासी के पॉकेट में एक हजार नहीं होता और हड़प लिया करोड़ों की जमीन”
दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अग्नि परीक्षा! पतोहू सीता सोरेन बनी बेटी, “खोयछा भराई" में दुमका की सीट
4+