“आदिवासी के पॉकेट में एक हजार नहीं होता और हड़प लिया करोड़ों की जमीन” पर सियासत तेज, झामुमो का दावा आदिवासियों को अपमानित करने पर उतारु है भाजपा

जहां भाजपा की कोशिश भ्रष्टाचार को झारखंड का सबसे बड़ा सियासी मुद्दा बनाकर पूर्व सीएम हेमंत की गिरफ्तारी को जायज ठहराने की है, वहीं दूसरी ओर झामुमो की रणनीति हेमंत की गिरफ्तारी को आदिवासी-मूलवासी समाज के बीच एक सियासी मुद्दा बनाने की है. इस बीच  जैसे ही भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने यह बयान दिया, झामुमो को बैठे बिठाये एक मुद्दा मिल गया. अब देखना होगा कि अजय आलोक के बयान से खड़ा हुआ यह सियासी बवाल चुनावी अखाड़े में कौन सा रंग खिलाता है, और चुनावी परिणाम पर इसका क्या असर दिखने को मिलता है.

“आदिवासी के पॉकेट में एक हजार नहीं होता और हड़प लिया करोड़ों की जमीन” पर सियासत तेज, झामुमो का दावा आदिवासियों को अपमानित करने पर उतारु है भाजपा