लालू नीतीश की इंट्री के बाद झारखंड में कांग्रेस को झुनझुना! राजद चार तो जदयू का लोकसभा की तीन सीटों पर दावेदारी

झारखंड में लालू नीतीश की इंट्री के बाद पिछड़ी जातियों के बीच धुव्रीकरण तेज हो सकता है, और इस धुव्रीकरण का लाभ झाममो के साथ ही कांग्रेस को भी मिलना तय है. बावजूद इसके कांग्रेस से इस समझदारी की आशा करना थोड़ा मुश्किल तो जरुर नजर आती है. लेकिन अपनी शायद पुरानी गलतियों से सबक लेते हुए कांग्रेस इस बार लालू बालू कहने का जोखिम नहीं ले.

लालू नीतीश की इंट्री के बाद झारखंड में कांग्रेस को झुनझुना! राजद चार तो जदयू का लोकसभा की तीन सीटों पर दावेदारी