असम सरकार के फैसले से स्वदेशी मुसलमान पर बहस तेज! क्या हेमंत सरकार भी इस दिशा में उठा सकती है कदम

हाल ही में झारखंड हाईकोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई के दौरान राज्य और केन्द्र सरकार से इस शपथ पत्र दायर कर इस बात का जवाब मांगा है कि जिस बांग्लादेशी घूसपैठ का दावा किया जा रहा है, उसकी पहचान के लिए पैमाना क्या होगा. अब देखना होगा कि इस मामले में झारखंड हाईकोर्ट क्या फैसला सुनाता है. लेकिन इतना साफ है कि यह एक बेहद पेचिदा मामला है. और इसके पीछे धार्मिक-सांप्रदायिक पक्ष से अधिक एक आर्थिक पक्ष भी है.

असम सरकार के फैसले से स्वदेशी मुसलमान पर बहस तेज! क्या हेमंत सरकार भी इस दिशा में उठा सकती है कदम