मोदी-योगी में सीएम नीतीश का आंतक! वाराणसी में रैली की इजाजत से इंकार के बाद जदयू ने फोड़ा सियासी बम

सीएम नीतीश की इंट्री से पूर्वोतर का सियासी रंग बदल सकता है, और इसके साथ ही सीएम नीतीश की इंट्री से अखिलेश यादव को भी कुर्मी मतदाताओं को साधने में मदद मिल सकती है, और इसके साथ ही बिहार की तर्ज पर यूपी में जातीय जनगणना और पिछड़ों के आरक्षण विस्तार का मुद्दा गरमा सकता है, जिसकी अंतिम परिणति भाजपा को सियासी हार के रुप में चुकाना पड़ सकता है.  

मोदी-योगी में सीएम नीतीश का आंतक! वाराणसी में रैली की इजाजत से इंकार के बाद जदयू ने फोड़ा सियासी बम