Ranchi-विधायक अम्बा प्रसाद से ईडी दफ्तर में आज दूसरे दिन भी पूछताछ जारी है. कल भी करीबन आठ घंटों तक लम्बी पूछताछ की गयी थी. बावजूद इसके कई सवाल शेष रह गये थें, जिसको देखते हुए आज फिर से पूछताछ का सामना करने के लिए बुलाया गया था. आज जैसे ही करीबन तीन बजे अम्बा ईडी दफ्तर पहुंची एक बार फिर से पूछताछ की प्रक्रिया शुरु हो गयी.
हजारीबाग से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाने की थी चर्चा, लेकिन छापेमारी ने बिगाड़ा खेल
बता दें कि सियासी गलियारों में यह खबर तेजी से तैर रही थी कि इस बार कांग्रेस अम्बा को हजारीबाग से अपना चेहरा बना सकती है. अम्बा को तो इसकी तैयारी भी शुरु कर चुकी थी, सिर्फ नाम का औपचारिक एलान होना था, लेकिन इसके पहले ही वह छापेमारी का शिकार हो गयी. 12 मार्च ईडी ने करीबन 20 ठिकानों पर छापेमारी कर कई दस्तावेज और डिजिटल गैजेट्स को जब्त किया और पूछताछ का नोटिस भेज दिया, जिसके बाद अम्बा को ईडी की हाजरी लगानी पड़ रही है. इस बीच कांग्रेस ने भाजपा में बड़ी सेंधमारी करते हुए उसके मुख्य सचेतक जेपी पटेल को ही पंजा का टिकट थमा दिया. अब इधर अम्बा ईडी के सवालों का सामना कर रही है, उधर जेपी पटेल हजारीबाग में जीत का ताल ठोंक रहे हैं. यहां यह भी बता दें कि दावा किया जाता कि यह मामला अवैध बालू खनन और जमीन पर अवैध कब्जे से जुड़ा है. अम्बा से उनके पिता और पूर्व मंत्री योगेंद्र साव भी दो दिनों तक लंबी पूछताछ हो चुकी है.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं
गैंगस्टर अमन साहू को मौत का खौफ! देखिए , जेल शिफ्ट करने की खबर मिलते ही कैसे लगा रहा जिंदगी की गुहार
कांग्रेस के घोषणा पत्र पर बाबूलाल का तंज, देश में एक ही गारंटी “मोदी की गारंटी”, बाकी सब बेकार
4+