Ranchi-कांग्रेस की ओर से जारी घोषणा पत्र, जिसमें पांच न्याय और 25 गारंटियों का वादा किया गया है, पर तंज कसते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल ने कहा कि देश में 55 बरसों तक कांग्रेस की हुकूमत रही. लेकिन 55 बरसों तक इन गारंटियों पर काम क्यों नहीं हुआ? कांग्रेस के शासन काल में गांव की गलियां कच्ची क्यों रही, बिजली क्यों नहीं पहुंची, पेय जल क्यों नहीं पहुंचा, स्वास्थ्य सुविधाएं क्यों नहीं पहुंची, कांग्रेस की नीतियों के कारण बरसात आते ही पूरा गांव टापू में तब्दील हो जाता था, लेकिन दस वर्षों की पीएम मोदी की सरकार में सब कुछ बदला, गांव से लेकर शहर तक पूरी तस्वीर बदलती नजर आयी और हालत यह हो गयी कि 55 बरसों तक देश में हुकूमत करने वाली कांग्रेस को गारंटी लेकर खड़ा होना पड़ रहा है. यदि इन 55 वर्षों में कांग्रेस ने काम किया होता तो आज गांरटी जारी करने की नौबत नहीं आती. लेकिन कांग्रेस चाहे जितना भी गांरटी पेश कर लें, देश की जनता इस ड्रामे पर यकीन नहीं करने वाली है, देश उसी के साथ चलने वाला है, जिसने गांव की पगडंडियों तक सड़क पहुंचायी, लालटेन-ढिबरी को फेंक बिजली पहुंचाया, राशन की व्यवस्था की, दवा से लेकर भोजन का इंतेजाम किया, हर घर-घर गैस कनेक्शन देकर महिलाओं को जहरीले धूंए से मुक्त किया. जो गरीब कभी बैंक की दहलीज पर जाने से डरता था, माना जाता था कि बैंक सिर्फ अमीरों के होता है, आज उस बैंक में गरीबों की लाइन लगा है.
कांग्रेस मतलब दंगों की सरकार
बाबूलाल ने कहा कि जब देश में जब कांग्रेस की सरकार होती थी तो देश के हर कोने से दंगे फसाद की खबर आती थी, शहर का शहर इस आग में झूलसता था, लेकिन तुष्टिकरण की राजनीति के कारण कोई कार्रवाई नहीं होती थी.अब देश में दंगे नहीं होते है, जो लोग दंगे करने की कोशिश करते है तत्काल सजा दी जाती है. यह कांग्रेस की ही सरकार थी जब पाकिस्तानी आतंकवादी देश में आकर ब्लास्ट करते थें, हर दिन जवानों की शहादत की खबर आती थी. अब देश बदला है, तो देश में घुसने की बात दूर, अब हम दूसरों के घर में घूस कर मारते हैं. यही वही कांग्रेस है जो सनातन को खत्म करने की बात करता है. जब स्टालिन स्नातन के खिलाफ जहर उगलता है तो कांग्रेस उसका मौन समर्थन करती है, कांग्रेस न्याय की गारंटी और मोहब्बत की दुकान की बात करती है. लेकिन देश मोदी जी की गारंटी के साथ आगे बढ़ चुका है.अब मोदी की ही गारंटी चलेगी.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं
टाइगर जगरनाथ महतो को विनम्र श्रद्धांजलि, इस चुनावी रणभेरी के बीच कहां गुम है "दादा" आपकी आवाज
4+