Ranchi-रवीन्द्र पांडे और रामटहल चौधरी के बाद भाजपा को लोकसभा चुनाव के पहले झारखंड में एक और झटका लगने की खबर है, दावा किया जा रहा है कि गिरिनाथ सिंह की घर वापसी पर राजद सुप्रीमो लालू यादव की मुहर लग चुकी है और इसके साथ ही चतरा से मैदान में उतारने शुरु हो चुकी है.
यहां ध्यान रहे कि गिरिनाथ सिंह झारखंड राजद के अध्यक्ष रह चुके हैं, लेकिन वर्ष 2019 में लालटेन की सवारी छोड़ कर कमल थाम लिया था, उनकी नजर चतरा संसदीय सीट पर थी, लेकिन जैसे ही भाजपा ने चतरा से सुनील सिंह की विदाई के बाद कालीचरण सिंह को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया, गिरिनाथ सिंह एक बार फिर राजद में वापसी की जुगत लगाने लगें, अभी 30 मार्च को ही उन्होंने राबड़ी आवास पर लालू यादव से मुलाकात की थी, और अब खबर आ रही है कि आज ही उनकी घर वापसी पर मुहर के साथ ही चतरा से उम्मीदवार बनाने का एलान कर दिया जायेगा. यहां यह भी बता दें कि गिरिनाथ सिंह गढवा विधान सभा से तीन तीन बार राजद के टिकट पर विधायक रहे हैं, लेकिन वर्ष 2009 और 2014 में उन्हे सत्येन्द्र नाथ तिवारी के हाथों शिकस्त खाना पड़ा, जबकि वर्ष 2019 में यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गयी थी, और मिथिलेश ठाकुर ने अपनी इंट्री के साथ ही सत्येन्द्र नाथ तिवारी को बड़े मार्जिन के साथ पराजित कर दिया, इसके बाद ही गिरिनाथ सिंह ने राजद छोड़ भाजपा में जाने का फैसला किया था.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं
4+