अंधेर नगरी, चौपट राजा! बाबूलाल ने पूर्व सीएम हेमंत की फ्लैगशीप योजना “आदिवासी समाज के छात्रों के लिए फ्री यूपीएससी कोचिंग” पर बोला बड़ा हमला

हालांकि भाजपा पहले भी इस योजना को कमियां गिनाती रही है, उसका आरोप है कि यह योजना जमीन से ज्यादा अखबारों के विज्ञापन में दिखलायी पड़ती है, सरकार यूपीएससी की कोचिंग देने के नाम पर पैसे की लूट करवा रही है. इस योजना के बावजूद आज भी झारखंड के गरीब बच्चों को यूपीएससी की तैयारी के लिए महँगे कोचिंग संस्थानों में जाना पड़ रहा है. और अब कुछ वीडियो को सामने लाकर यह बताने की कोशिश की जा रही है कि जब “video” की स्पेलिंग ही गलत लिखी जा रही है तो वहां शिक्षा का स्तर क्या होगा? हालांकि एक सच्चाई यह भी है कि जिसे “vedio” को आधार बना  कर बाबूलाल हमला बोल रहें है, उसका वहां प्रशिक्षण प्रदान कर रहे शिक्षिकों की योग्यता से कोई संबंध नहीं है. क्योंकि वीडियो अपलोड करने का काम शिक्षकों का नहीं है, इसके लिए तो दूसरी कर्मी होते हैं, और अक्सर कई बार यह गलती जाती है, महज इसी आधार पर किसी योजना की प्रासंगिकता पर सवाल नहीं खड़ा किया जा सकता

अंधेर नगरी, चौपट राजा! बाबूलाल ने पूर्व सीएम हेमंत की फ्लैगशीप योजना “आदिवासी समाज के छात्रों के लिए फ्री यूपीएससी कोचिंग” पर बोला बड़ा हमला