अब हेमंत के खिलाफ सरयू राय ने खोला मोर्चा, गिरफ्तारी के बाद विधान सभा में बहुमत साबित नहीं कर पाने का दावा

सरयू राय को रघुवर दास का घूर विरोधी माना जाता है, दावा किया जाता है कि रघुवर दास के कारण ही उनका भाजपा से नाता टूटा, लेकिन अब जबकि रघुवर दास को राज्यपाल बनाकर झारखंड की सियासत से किनारा किया जा चुका है, इस बात के दावे तेज है कि एक बार फिर से सरयू राय का भाजपा में इंट्री होने वाली है, और यह तमाम दावे उसी रणनीति के साथ दिये जा रहे हैं.

अब हेमंत के खिलाफ सरयू राय ने खोला मोर्चा, गिरफ्तारी के बाद विधान सभा में बहुमत साबित नहीं कर पाने का दावा