Vastu Tips:घर के विनाश का कारण बनता है गलत दिशा में रखा डस्टबिन, आज ही बदले और जाने रखने की सही दिशा


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):घर के एक-एक सामान और रखने के तरीके के साथ उसकी दिशा सभी वास्तु पर निर्भर करती है. यदि आप किसी भी चीज को उसके वास्तु के हिसाब से रखते है तो वह आपको साकारात्मक ऊर्जा देती है लेकिन यदि आपको दिशा का सही ज्ञान नहीं है और आप गलत दिशा में किसी को भी समान को रखते है तो ये आपकी गंगाली का कारण बन जाती है. वही आपके घर को तहस-नहस भी कर सकती है.वास्तु का हमारे जीवन पर कितना ज्यादा असर है यह हम आपको बताने वाले है.आज हम आपको डस्टबिन रखने के सही तरीके के बारे में बताने वाले है. वही अगर आप इसे गलत तरीके से रखते है तो आपके जीवन पर क्या-क्या प्रभाव पड़ता है यह भी जानकारी देंगे.
सुख समृद्धि लेकर आता है सही दिशा में रखा कूड़ेदान
जब घर के ऑफिस की या किसी अन्य जगह की सफाई की जाती है तो कचरे को कूड़ेदान में रखा जाता है. सभी लोग अपने-अपने सुविधा के हिसाब से कूड़ेदान को रखते है लेकिन वास्तु शास्त्र में भी कूड़ेदान को रखने की सही जगह बताई गई है, जहां रखने से आपके घर में सुख समृद्धि और पैसा आता है,लेकिन अगर आपने गलत जगह पर रख दिया तो फिर यह अब आपकी बर्बादी का कारण भी है.चलिए आज हम आपको डस्टबिन रखने का सही तरीका बताते है.
इस दिशा में भूलकर भी ना रखे डस्टबिन
सबसे पहले आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आपको किस दिशा में डस्टबिन नहीं रखना है तो आपको बता दें कि डस्टबिन की गलत दिशा आपकी कंगाली लेकर आती है इसलिए आपको इसे कभी भी पूर्व उत्तर दिशा में नहीं रखना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि ये दिशा देवी-देवताओं का है इसलिए डस्टबिन को रखने से आपके घर में कंगाली अर्थिक परेशानी आती है.
क्या दिशा में कूड़ेदान रखने से आग का खतरा
इसके साथ ही आपको पूर्व दक्षिण दिशा में भी डस्टबिन भूल कर भी नहीं रखना चाहिए क्योंकि ये अग्नि की दिशा है और इस दिशा में डस्टबिन रखने से आग का खतरा बना रहता है.इसके साथ ही आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर जाती है और आप हमेशा परेशान रहते है.
इन बातो का रखें ध्यान
वास्तु शास्त्र की माने तो कूड़ेदान को हमेशा उत्तर पश्चिम दिशा में रखना शुभ माना जाता है. जिससे घर की नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाती है.इस दिशा को वायु तत्व की दिशा माना जाता है इसलिए कूड़ेदान को रसोई में या ऐसी जगह रखना चाहिए जहां आगमन पर काम हो.कूड़ेदान के ढक्कन को हमेशा बंद करके रखना चाहिए ताकि घर में स्मेल न हो.अगर मुमकिन हो तो कूड़ेदान को हमेशा घर के बाहर ही रखना चाहिए.
4+