आधार को मिला नया दोस्त! अब आधार सेवाओं के लिए ‘उदय’ से होगी होगी सीधी बात-चीत


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): आधार कार्ड हमारी पहचान है. यह जरूरी दस्तावेज़ों की सूची में पहले नंबर पर आती है. पर अमूमन यह देखा गया है की आधार कार्ड को लेकर लोगों के ज़हन में तरह-तरह केसवाल आते रहते हैं. साथ ही कई बार आधार से जुड़े तमाम अपडेट और आधार सुधार कार्यों में भी लोगों को कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते हैं. वहीं ऑनलाइन काम करने की बात आती है तो लोगों को कई बार सर्वर इशू या तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं कई बार स्थिति यह हो जाती है की इन विलंबों की वजह से लोगों के जरूरी काम तक बिगड़ जाते हैं.
पर हुमएन भूलना नहीं चाहिए की यह तकनीक का ज़माना है UIDAI भी दिन-ब-दिन इसी प्रयास में लगा हुआ है कि कैसे सभी त्रुटियों को दूर करके लोगों के लिए आधार कार्ड का सही और सुरक्षित इस्तेमाल सुनिश्चित किया जा सके. इसी कड़ी में आधार से जुड़ी सुविधाओं को आम लोगों तक सरल और सहज तरीके से पहुंचाने के उद्देश्य से भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार का नया मैस्कॉट ‘उदय’ लॉन्च किया है. इसे केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान पेश किया गया. UIDAI का कहना है कि ‘उदय’ के जरिए आधार से संबंधित जरूरी जानकारियां अब लोगों तक दोस्ताना अंदाज में पहुंच सकेंगी.
आधार सेवाओं का मार्गदर्शक बनेगा ‘उदय’
नए शुभंकर ‘उदय’ को इस तरह तैयार किया गया है कि वह आधार अपडेट, प्रमाणीकरण, ऑफलाइन वेरिफिकेशन, सुरक्षित जानकारी साझा करने और नई तकनीकों के उपयोग जैसे विषयों को आम भाषा में समझा सके. UIDAI का मानना है कि इस तरह का विजुअल माध्यम लोगों को जागरूक करने और भरोसा बढ़ाने में कारगर साबित होगा.
प्रतियोगिता से हुआ चयन
UIDAI ने माईजीओवी मंच के माध्यम से देशभर में डिजाइन और नामकरण प्रतियोगिता आयोजित की थी. इस प्रतियोगिता में छात्रों, प्रोफेशनल्स और डिजाइनरों से कुल 875 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं. डिजाइन श्रेणी में केरल के त्रिशूर निवासी अरुण गोकुल को पहला स्थान मिला. महाराष्ट्र के पुणे से इदरीस दवाईवाला दूसरे और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के कृष्णा शर्मा तीसरे स्थान पर रहे.
नामकरण में भी दिखी भागीदारी
मैस्कॉट के नाम के लिए हुई प्रतियोगिता में भोपाल की रिया जैन विजेता बनीं. दूसरे स्थान पर पुणे के इदरीस दवाईवाला और तीसरे स्थान पर हैदराबाद के महाराज सरन चेल्लापिल्ला रहे. इस तरह ‘उदय’ नाम को सर्वसम्मति से चुना गया.
UIDAI अधिकारियों की प्रतिक्रिया
UIDAI के अध्यक्ष नीलकंठ मिश्रा ने कहा कि ‘उदय’ आधार से जुड़े संवाद को अधिक सरल, समावेशी और प्रभावी बनाएगा. वहीं CEO भुवनेश कुमार ने इसे जनता की भागीदारी से मजबूत हुए भरोसे का प्रतीक बताया. उप महानिदेशक विवेक सी वर्मा के अनुसार, ‘उदय’ एक साथी की तरह लोगों को आधार सेवाओं से जोड़ने में मदद करेगा.
4+