Sex Racket: IAS के घर चल रहा था अय्याशी का घिनौना खेल, अर्धनग्न हालत में मिले हाईप्रोफाइल लड़के-लड़कियां, फिर जो हुआ...


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): आए दिन देह व्यापार से जुड़ी खबरें सुर्खियों में रहती हैं और अक्सर इन मामलों में किसी ताकतवर आदमी की संलिप्तता सामने आती है. वहीं इन मामलों में यहां भूमिका रहती है वर्दी वालों की जो इन मामलों को उजागर करते हैं. पर आपने कभी ये सोचा है की हमारी रक्षा के लिए नियुक्त किए लोग ही जब इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त हो जाएं तो क्या होगा? बेशक सुनकर अजीब लगेगा पर उत्तर प्रदेश के प्रयागज से एक ऐसा ही चौकने वाला मामला सामने आया है जो पूरे पुलिस महकमे को शर्मसार करता है.
दरअसल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस ने देह व्यापार से जुड़े एक गिरोह का खुलासा किया है. किडगंज थाना क्षेत्र में स्थित एक मकान पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने पांच महिलाओं और चार पुरुषों को आपत्तिजनक परिस्थितियों में पकड़ा है. ऐसे में चौकने वाली बात यह है कि यह मकान एक महिला IAS अधिकारी के नाम पर दर्ज बताया जा रहा है.
स्थानीय लोगों की ओर से मकान में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों और देर रात युवकों-युवतियों के आने-जाने की शिकायत पुलिस को मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और जब टीम मौके पर पहुंची तो अंदर से दरवाजा नहीं खोला गया, जिसके बाद पुलिस ने सख्ती करते हुए घर में प्रवेश किया.
छापेमारी के दौरान अलग-अलग कमरों से युवक और युवतियां पकड़ी गईं. साथ ही तलाशी के दौरान मोबाइल फोन और अन्य संदिग्ध सामग्री भी बरामद हुई. वहीं सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
जांच में सामने आया कि यह मकान करीब तीन महीने पहले सर्वेश द्विवेदी नाम के व्यक्ति ने 15 हजार रुपये मासिक किराए पर लिया था. उसने मकान मालिक को बताया था कि वह परिवार के साथ रहेगा, लेकिन कथित रूप से उसी मकान में अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही थीं. पुलिस ने सरगना बताए जा रहे सर्वेश द्विवेदी को भी गिरफ्तार कर लिया है, जो छापेमारी के समय बाहर निगरानी कर रहा था.
पकड़ी गई महिलाओं में कुछ अन्य जिलों और राज्यों की रहने वाली बताई जा रही हैं, जबकि पुरुष स्थानीय निवासी हैं. पुलिस आरोपियों के मोबाइल फोन और डिजिटल चैट की जांच कर रही है. आशंका है कि गिरोह ऑनलाइन माध्यमों से ग्राहकों से संपर्क करता था. इस मामले में अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश जारी है और पूरे मामले की गहन जांच की जाएगी.
4+