संगम कुमार साहू बने पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल ने दिलाई शपथ


TNP DESK- पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. पटना हाई कोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश संगम कुमार साहू को आज पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. यह शपथ ग्रहण समारोह बिहार की राजधानी पटना स्थित लोक भवन में आयोजित किया गया.

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने आज बिहार राजभवन में संगम कुमार साहू को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ.
इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नीतीश कैबिनेट के कई वरिष्ठ मंत्री, पटना हाई कोर्ट के सभी न्यायाधीश, वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

गौरतलब है कि संगम कुमार साहू को केंद्र सरकार द्वारा पटना उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था, जिस पर बाद में राष्ट्रपति की स्वीकृति भी प्राप्त हुई थी. इसके बाद आज औपचारिक रूप से उन्होंने अपने पद का कार्यभार संभाल लिया.न्यायिक जगत में उनके अनुभव और कार्यशैली को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि उनके नेतृत्व में पटना हाई कोर्ट में न्यायिक कार्यों को नई दिशा और गति मिलेगी.
4+