सजना गया था दुबई कमाने…पीछे से भांजे को बना लिया बलमा, फिर भी नहीं भरा मन तो कर दिया घिनौना कांड


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): दुनिया में पति पत्नी और माँ बच्चे के रिश्ते को सबसे पवित्र और निश्चल माना गया है. कहा तो यह भी जाता है की भले ही बच्चे माँ का साथ छोड़ दें पर माँ ऐसा कभी नहीं कर सकती. वहीं समाज में पत्नी को अर्धांगिनी यानि की आधे अंग का दर्जा दिया गया है. पर क्या हो जब पत्नी ही विवाद के पवित्र रिश्ते की धज्जियां उड़ा दें और खुद बेशर्मी की सारी हदें पार कर दे.
दरअसल उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जो महज पारिवारिक विवाद नहीं, बल्कि रिश्तों की मर्यादा को झकझोर देने वाली कहानी बन गई है. एक महिला ने पति की गैरहाजिरी में ऐसा फैसला लिया, जिसने मां, पत्नी और पारिवारिक संबंधों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. महिला अपने ही भांजे के साथ रात के अंधेरे में घर छोड़कर फरार हो गई, जबकि पीछे तीन साल की मासूम बच्ची सोती रह गई. सुबह नींद खुलने पर बच्ची मां को न पाकर फूट फूटकर रोने लगी.
शादी के बाद सामान्य था जीवन
देवरिया जनपद मुख्यालय के बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर गांव निवासी मन्नू गुप्ता की शादी लगभग चार साल पहले पूजा देवी से हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. शुरुआती दिनों में दांपत्य जीवन सामान्य रहा. दोनों के घर एक बच्ची का जन्म हुआ और परिवार खुशहाल नजर आ रहा था.
पति के विदेश जाने के बाद बदले हालात
रोजगार के सिलसिले में मन्नू गुप्ता के विदेश जाने के बाद हालात बदलने लगे. इसी दौरान मन्नू के भांजे चंदन गुप्ता का घर आना जाना बढ़ा. अकेलेपन का फायदा उठाते हुए धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती चली गईं. गांव में इसकी चर्चा होने लगी.
परिवार ने समझाने की कोशिश की
मन्नू के भाई जितेंद्र गुप्ता ने दोनों को कई बार आपत्तिजनक स्थिति में देखा और उन्हें समझाने का प्रयास किया. बात नहीं बनी तो पूरे मामले की जानकारी विदेश में रह रहे मन्नू को दी गई. मन्नू ने फोन पर पत्नी को सख्त चेतावनी दी और भांजे से दूरी बनाने को कहा. पूजा देवी ने हामी तो भर दी, लेकिन संबंध जारी रहे.
रात में फरारी और मासूम को छोड़ने की घटना
24 दिसंबर 2025 की रात पूजा देवी घर में रखे आभूषण और नकदी लेकर चंदन गुप्ता के साथ फरार हो गई. उसने अपनी तीन साल की बच्ची को सोता छोड़ दिया. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे, लेकिन तब तक महिला घर छोड़ चुकी थी.
पुलिस में दर्ज हुआ मामला
घटना की जानकारी मिलने पर 30 दिसंबर 2025 को मन्नू गुप्ता विदेश से लौटे और थाने में तहरीर दी. थाना प्रभारी विशाल उपाध्याय ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का भरोसा दिया है. फिलहाल बच्ची सुरक्षित है, लेकिन गांव में यह सवाल गूंज रहा है कि क्या प्यार के नाम पर ममता इतनी निर्दयी हो सकती है.
4+