Salute! ड्यूटी पर तैनात इंडियन आर्मी के जवान की बेटी ने किया वीडियो कॉल, फिर जो हुआ VIDEO देख इमोशनल हो गया देश


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सोशल मीडिया पर हमें तरह-तरह के वायरल वीडियो देखने को मिलते है जो ज्यादातार हमारे मनोरंजन के लिए होते है, लेकिन सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसा भावुक कर देने वाला वीडियो देखने को मिलते है जो हमें काफी कुछ सोचने पर मजबूर भी करते है दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे एक पिता और बेटी के स्नेह को बखूबी देखा जा सकता है लेकिन इसके पहले आपको इस वीडियो में देशभक्ति से ओत-प्रोत एक ऐसे भारतीय सेना के जवानों की आंखों में भारत माता के प्रति अथाह प्रेम देखने को भी मिलेगा जिसने पूरे देशवासियो को भायुक कर दिया है.
देश भक्ति करते-करते जन्मदिन भूल गया सेना का जवान
जन्मदिन सभी के जीवन के लिए काफी ज्यादा खास होता है इस दिन के लिए लोग कई दिन कई महीनों पहले ही तैयारियां करते है लेकिन हमारी सेना के जवान ऐसे भी है जिनके लिए जन्मदिन मायने नहीं रखता वह इस दिन को भूलकर देश की सेवा में 24 घंटे खड़े रहते है.वायरल वीडियो में ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जहां एक भारतीय सेना का जवान जिसका जन्मदिन था लेकिन उसको याद नहीं था और वह सब कुछ त्याग कर देश भक्ति में लगा था.तभी उसके फोन पर उसके घर से वीडियो कॉल आता है, वीडियो कॉल पर उसकी प्यारी सी बेटी होती है और जैसी ही वह बोलती है हैप्पी बर्थडे पापा.... जवान की चेहरे पर मुस्कान बिखर जाती है.
An Indian soldier is so engrossed in his duties that he forgets his birthday and his daughter wishing him should touch your chord pic.twitter.com/2lLh6Un0Mz
— Maithili (@SuvarnBharat) January 5, 2026
वीडियो ने देशवासियों को कर दिया है इमोशनल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फौजी अपनी ड्यूटी पर तैनात है, जहां रात के 12 बजते ही उसके घर से वीडियो कॉल आता है. जैसे ही बेटी ‘हैप्पी बर्थडे पापा’ कहती है, फौजी चौंक जाता है और फिर उसके चेहरे पर एक प्यारी-सी मुस्कान आ जाती है. वही इसके बाद उसको याद आता है कि देश की रखवाली करते करते अपनी जिंदगी का सबसे स्पेशल दिन ही भूल गया.
वीडियो को अब तक मिल चुके हैं मिलियन व्यूज
वीडियो को X ट्विटर पर @SuvarnBharat नाम के आईडी से शेयर किया गया है,इसको अब तक कई मिलियन लोगों ने देखा है वही लाइक शेयर और कमेंट भी किया है.एक यूजर ने कमेंट करते हुआ लिखा है कि नमन है हमारे रक्षक को, दूसरे ने कहा, इंडियन आर्मी की वजह से ही हम चैन की नींद सोते है. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, हमें इंडियन आर्मी पर गर्व है.
4+