नए साल में बदली PVC आधार कार्ड की कीमत, जानें इसे ऑनलाइन अप्लाई करने का आसान तरीका


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण UIDAI ने myAadhaar पोर्टल और mAadhaar मोबाइल ऐप के जरिए मंगाए जाने वाले आधार पीवीसी कार्ड की फीस में बढ़ोतरी कर दी है. नई दरें 1 जनवरी 2026 से लागू होंगी.
PVC आधार कार्ड क्या होता है
आधार पीवीसी कार्ड एक मजबूत और क्रेडिट कार्ड जैसे आकार का कार्ड होता है, जिसमें उन्नत सुरक्षा फीचर्स दिए जाते हैं. पहले इसके लिए 50 रुपये शुल्क लिया जाता था, लेकिन अब टैक्स सहित इसकी कीमत बढ़ाकर 75 रुपये कर दी गई है.
UIDAI का कहना है कि समय के साथ कार्ड निर्माण में उपयोग होने वाली सामग्री, प्रिंटिंग, सुरक्षित पैकेजिंग और डिलीवरी जैसी लागत बढ़ी है. बेहतर गुणवत्ता और भरोसेमंद सेवा बनाए रखने के लिए फीस की समीक्षा की गई है.
क्या PVC आधार कार्ड पुराने आधार से अलग है
नहीं. पीवीसी आधार कार्ड सिर्फ आधार का छोटा और ज्यादा टिकाऊ रूप है. इसकी वैधता ई-आधार और कागजी आधार कार्ड के समान ही होती है. ऑर्डर मिलने के बाद UIDAI लगभग 5 कार्यदिवस में कार्ड प्रिंट कर डाक विभाग को सौंप देता है. इसके बाद स्पीड पोस्ट के जरिए यह कार्ड आधार में दर्ज पते पर भेज दिया जाता है.
PVC आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे ऑर्डर करें
UIDAI ने आधार पीवीसी कार्ड के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई है. आवेदन के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें.
– UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
– My Aadhaar सेक्शन में जाकर Order Aadhaar PVC Card विकल्प चुनें.
– आधार नंबर, एनरोलमेंट ID या वर्चुअल ID के साथ कैप्चा दर्ज करें.
– OTP के लिए अनुरोध करें और प्राप्त OTP डालें.
– स्क्रीन पर दिखाई गई जानकारी जांचें और भुगतान करें.
– भुगतान के बाद रसीद डाउनलोड करें और SRN नंबर सुरक्षित रखें.
– आमतौर पर कार्ड 15 कार्यदिवस के भीतर डिलीवर हो जाता है.
PVC आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें
– UIDAI की वेबसाइट खोलें.
– My Aadhaar में जाकर Check Aadhaar PVC Card Status पर क्लिक करें.
– 12 अंकों का आधार नंबर और कैप्चा कोड डालें.
– अगर मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, तो My mobile number is not registered विकल्प चुनें और वैकल्पिक नंबर दर्ज करें.
– OTP डालें.
– स्क्रीन पर SRN नंबर और कार्ड की वर्तमान स्थिति दिखाई देगी.
– भविष्य के लिए acknowledgement स्लिप सेव कर लें.
PVC आधार कार्ड की फीस
पीवीसी आधार कार्ड के लिए कुल शुल्क 75 रुपये है. इसमें सभी टैक्स और डिलीवरी चार्ज शामिल हैं. यह कार्ड मजबूत, सुरक्षित और पूरे देश में मान्य है.
PVC आधार कार्ड ऑर्डर के स्टेप्स दोबारा जानें
– UIDAI वेबसाइट पर जाएं और My Aadhaar सेक्शन खोलें.
– Order Aadhaar PVC Card विकल्प चुनें.
– आधार नंबर या एनरोलमेंट ID और कैप्चा दर्ज करें.
– OTP डालकर विवरण कन्फर्म करें.
– प्रीव्यू देखने के बाद भुगतान कर ऑर्डर पूरा करें.
4+