JPSC परीक्षा Callender : Civil Service PT 8 को JET की परीक्षा 29 मार्च को


Tnp desk- झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है.जारी कैलेंडर के अनुसार झारखंड सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (PT) का आयोजन 8 फरवरी को किया जाएगा, जबकि झारखंड अभियंत्रण सेवा (JET) परीक्षा 29 मार्च को आयोजित होगी.
आयोग द्वारा परीक्षा तिथियों की घोषणा के बाद राज्य भर के अभ्यर्थियों में उत्साह देखा जा रहा है. लंबे समय से परीक्षाओं की तिथि का इंतजार कर रहे उम्मीदवार अब अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं.
JPSC ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे परीक्षा से संबंधित विस्तृत अधिसूचना, एडमिट कार्ड और अन्य आवश्यक निर्देशों के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें. परीक्षा केंद्र, समय और दिशा-निर्देशों की जानकारी समय पर उपलब्ध करा दी जाएगी.
सिविल सेवा और अभियंत्रण सेवा परीक्षाएँ राज्य की सबसे महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हैं,जिनके माध्यम से प्रशासनिक और तकनीकी पदों पर नियुक्ति की जाती है.
महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तिथि
1. संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 प्रारंभिक परीक्षा : 08 मार्च आयोजित होगी
2. संयुक्त सिविल सेवा बैकलॉग परीक्षा-2025 प्रारंभिक परीक्षा :15 मार्च को ली जाएगी
3. संयुक्त सिविल सेवा बैकलॉग परीक्षा-2023 प्रारंभिक परीक्षा : 22 मार्च को होगी
4. संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा-2025 मुख्य परीक्षा : 02 से 04 मई तक होगी
5. संयुक्त सिविल सेवा बैकलॉग परीक्षा-2025 मुख्य परीक्षा : 09-11 मई
6. संयुक्त सिविल सेवा बैकलॉग परीक्षा-2023 मुख्य परीक्षा : 16-18 मई
7. संयुक्त सिविल सेवा नियमित परीक्षा-2025 साक्षात्कार : 16-19 जून
8. संयुक्त सिविल सेवा बैकलॉग परीक्षा-2025 साक्षात्कार : 22-23 जून
9. संयुक्त सिविल सेवा बैकलॉग परीक्षा-2023 साक्षात्कार : 24 जून को आयोजित होगी
4+