यदि घर में लगा दिया ये चमत्कारिक पौधा,तो रातों रात बदल जाएगी किस्मत, जानिए कैसे सुख-समृद्धि बढ़ाता है ये पौधा


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सनातन धर्म में देवी देवताओं के साथ पेड पौधों की भी पूजा करने का पुराना रिवाज है.हिंदू धर्म में फूल को केवल शोभा की वस्तु नहीं माना जाता इसे भगवान की पूजा तो होती ही है साथ में ये वास्तु शास्त्र से भी जुड़ा हुआ है.जो आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा लेकर आते है. आज हम एक ऐसे पौधे के बारे में बात करने वाले है जिसको लगा देने मात्र से ही आपके घर का कल्याण हो जाता है.अगर इसको आपने अपने घर के आंगन, दरवाजे या फिर छत पर लगा दिया तो फिर आपकी उन्नति के द्वार खुल जाते है.ये पौधा कौन सा है चलिए जानते है.
केवल सजावट के लिए नहीं होता है फूल
पेड़-पौधे केवल घर के सजावत के लिए नहीं होती बल्की इससे आपके घर का वास्तु भी जुड़ा होता है.आज हम अपराजिता के फूल के बारे में जानेंगे कि ये आपके घर के वास्तु को किस तरह से प्रभावित करता है,वही इसका धार्मिक और ज्योतिष महत्त्व क्या है.इसके साथ ही हम जानेंगे कि अपराजिता के पौध को लगाने का सही दिशा और सही तरीका क्या है.
अपराजिता का फूल माना जाता है काफी ज्यादा शुभ
अपराजिता का पौधा नीला रंग का होता है जो आस पास के वातावरण को पूरी तरह से सक्रात्मकता से भर देता है. इसके पौधे को जहां भी लगाया जाता है वहां सुख समृद्धि आती है.ज्योतिष के अनुसार ऐसा माना जाता है कि अपराजिता का पौधा भगवान विष्णु और शनिदेव को प्रिय है.जहां भी अपराजिता का पौधा होता है वहां भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का वास होता है इसके साथ ही शनि महाराज की क्रूर दृष्टि भी घर पर नहीं पड़ती है.
भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को भी है काफी ज्यादा प्रिय
धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप अपराजिता का पौधा यदि आप गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी को अर्पित करते है तो आपके उन्नति के द्वार खुल जाते है.वही आपको आर्थिक परेशानियों से भी मुक्ति मिल जाती है. आपके घर में माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु साक्षात विराजमान होकर आपको आशीर्वाद देते है.
घर में लाता है सुख समृद्धि
वही वास्तु शास्त्र में भी अपराजिता का काफी ज्यादा महत्व है.वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर में भी अपराजिता का पौधा लगाया जाता है वहां सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. जिसको यदि उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाया जाए तो इससे नकारात्मक ऊर्जा का नाश होगा और घर में शांति का माहौल बना रहेगा.
जाने किस दिशा में लगाना चाहिए अपराजिता का पौधा
वास्तु शास्त्र के अनुसार अपराजिता के पौधों को ईशान कोण अर्थात उत्तर पूर्व दिशा में लगाना चाहिए इससे आपके घर में सर्कात्मता बनी रहती है. घर में सुख शांति आती है. वही धन आने के द्वार खुलते है.ईशान कोन देवताओं की दिशा होती है इसलिए इसे शुभ भी माना जाता है.
4+