बारहवीं के एग्जाम के साथ बच्चों को बनाना चाहते हैं इंजीनियर और डाक्टर तो फिर अभी से मेंटर और कोचिंग संस्थान का कर लें चयन


TNP DESK- देशभर में बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच इंजीनियर और डॉक्टर बनने की तैयारी को लेकर उत्साह लगातार बढ़ रहा है. विद्यार्थी 12वीं की पढ़ाई के साथ ही अपने लक्ष्य को चुन लें और सही मेंटर व कोचिंग संस्थान का चयन समय रहते कर लें, तो प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता की संभावना कई गुना बढ़ जाती है.
प्रोफेशनल मेंटर की क्यों पड़ती है जरूरत
जेईई और नीट जैसी परीक्षाएं केवल विषय ज्ञान ही नहीं, बल्कि सही स्ट्रैटजी, रेगुलर प्रैक्टिस और अनुभवी मार्गदर्शन की मांग करती हैं. ऐसे में शुरुआती दौर से ही प्रोफेशनल मेंटर का साथ छात्रों को सही दिशा देने में अहम भूमिका निभाता है.
कोचिंग संस्थानों का चयन करते समय इन बातों का रखें ध्यान
कोचिंग संस्थानों का चयन करते समय छात्रों और अभिभावकों को फैकल्टी का अनुभव, पिछले वर्षों के रिजल्ट, स्टडी मैटेरियल की क्वालिटी और व्यक्तिगत मार्गदर्शन जैसी बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए. वहीं, मेंटर न केवल पढ़ाई बल्कि समय प्रबंधन, मानसिक दबाव और करियर प्लानिंग में भी छात्रों का मार्गदर्शन करता है.
ये हैं देश के कुछ टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट
Aakash सबसे अधिक लोकप्रिय इंस्टीट्यूट्स
Aakash इंस्टीट्यूट छात्रों के बाच इंजीनियरिंग की कोचिंग क्लास के लिए सबसे अधिक लोकप्रिय संस्थानों में से एक है.
ALLEN कोचिंग संस्थान
ALLEN कोचिंग संस्थान IIT JEE के साथ-साथ NEET UG के लिए कोचिंग प्रदान करती है.
FIITJEE से करें कोचिंग
कई वर्षों से देश के टॉप JEE कोचिंग में से एक है.
Resonance भी लोकप्रिय संस्थान में
IIT-JEE प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए लॉंग टर्म और शॉर्ट टर्म के कोचिंग पाठ्यक्रम और डिस्टेंस लर्निंग पाठ्यक्रम भी प्रदान करता है.
Vibrant Academy भी है अच्छी कोचिंग संस्थान
इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए छात्रों को तैयार करने के लिए Vibrant Academy भी छात्रों के लिए बढ़िया विकल्प है.
4+